धर्मशालाः कांगड़ा के दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को धर्मशाला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने हमें पार्टी सिंबल पर चुनाव करवाने की चुनौती दी थी और इस चुनौती को हमने स्वीकार किया व नगर निगम चुनाव पार्टी सिंबल पर करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम धर्मशाला में पहले रहे कांग्रेस पार्षदों ने विकास में कोई योगदान नहीं दिया. हमने सवा 3 वर्ष में हर अग्नि परीक्षा पास की व जनता का पूरा सहयोग रहा और सभी मानकों पर सरकार खरी उतरी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी का काम शीघ्र पूरा होगा, लोग भाजपा को सहयोग दें. उन्होंने लोगों को सरकार के साथ मिल कर विकास को आगे लेकर जाने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि नगर निगम धर्मशाला में कांग्रेस की सत्ता थी और सत्ता में रहते हुए उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के पूर्ण विकास के लिए नगर निगम धर्मशाला में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें , ताकि धर्मशाला का विकास पूर्ण रूप से कर सके. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी से टिकट एक ही प्रत्याशी को मिल सकती है जो लोग पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ रहे है, उन्हें मनाया गया है कुछ ने नामांकन वापिस भी लिए हैं.
2022 विधानसभा चुनावों को जीतना हमारा लक्ष्य
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि में भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ हूं और पार्टी के लिए जहां मेरी जरूरत होगी वहां काम करूंगा और इसके लिए मुझे किसी से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी 2022 विधानसभा चुनावों को जीतना है.
पंचायती राज चुनावों में भाजपा के समर्थित लोग जीत कर सामने आए हैं और इन चुनावों में भाजपा ने भारी बहुमत से जीत भी दर्ज की है. प्रदेश सरकार ने पहली बार 3 नगर निगम एक साथ बनाए हैं, क्योंकि शहरों की संख्या बढ़ रही जिस वजह से व्यवस्थित रूप से वहां पर कार्य होना चाहिए. इसलिए हमने नगर निगम का गठन किया हैं.
ये भी पढ़ें- 'हिमाचल प्रदेश को सूखाग्रस्त राज्य घोषित करे प्रदेश सरकार, गेहूं और जौ की फसल बर्बाद'