धर्मशाला: विधायकों के बढ़ाए गए यात्रा भत्ते पर मचा बवाल थमता नहीं दिख रहा. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के यात्रा भत्ते पर दिए बयान पर धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने चुप्पी साधते हुए कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.
सीएम ने कहा कि भत्ते पहले भी बढ़ते रहे हैं. इससे पहले धर्मशाला पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम घोषणाओं और जनमंच की शिकायतों को लेकर मिनी सचिवालय धर्मशाला में अधिकारियों से बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिला कांगड़ा से जनमंच में 1 हजार 555 शिकायतें आई थीं. 21 शिकायतों को छोड़कर सभी का निपटारा कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जनमंच में आई शिकायतों के समाधान के लिए जिला सत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा के लिए हुई सीएम घोषणाओं को रिव्यू किया गया है. सीएम घोषणाएं काफी हद तक जिला कांगड़ा में लागू हो गई हैं. कुछ जगहों पर भूमि, फॉरेस्ट क्लीयरेंस और टेक्निकल इश्यू हैं, उनके कारण कई जगह फॉलोअप करने की जरूरत है, जिस पर विभागों को आदेश जारी किए गए हैं.