धर्मशाला: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारियों में जोरो शोरों से जुटी है. वहीं, पिछले दो दिन से मिले सीएम जयराम भी जिला कांगड़ा में कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए प्रचार करने में व्यस्त हैं.
![cm jairam in jawalaji](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190328-wa00081553757500410-9_2803email_00202_617.jpg)
![cm jairam in jawalaji](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/img-20190328-wa00141553757500409-40_2803email_00202_949.jpg)
इस दौरान सीएम जयराम ने जवालामुखी में कहा कि एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से चारों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी और केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.