ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि कांगड़ा जिला का शीतकालीन प्रवास सिर्फ राजनीतिक लाभ का विषय न बने. उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश प्रदेश के कांगड़ा में विकास की गति को तेज करने की है.
सीएम ने कहा कि पांच दिनों की अवधि में 350 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन इस बात का प्रमाण है कि सरकार इस जिले के विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है. उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई की करोड़ों रुपये की परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. उन्होंने देहरा विश्राम गृह में जन समस्याएं भी सुनीं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिसे लेकर वह केन्द्र सरकार से मामला उठाएंगे. सीएम ने कहा कि डिग्री कॉलेज ढलियारा को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी ताकि क्षेत्र के युवाओं को गुणात्मक शिक्षा मिल सके. उन्होंने घोषणा की नागरिक अस्पताल ढलियारा में चिकित्सकों के पदों को 9 से बढ़ाकर 14 किया जाएगा और अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर आएंगे हिमाचल:
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभारी है. जिन्होंने इस राज्य को अपना दूसरा घर माना है और यहां की विकासात्मक आवश्यकताओं के अनुरूप उदार आर्थिक सहायता प्रदान की है. वह पिछले दो साल में दो बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं और रोहतांग में अटल सुरंग के लोकार्पण के लिए जुलाई या अगस्त के महीने में दोबारा हिमाचल आएंगे.
अनुराग ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को बताया उपलब्धि:
केन्द्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि ढलियारा महाविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए वह हर संभव सहयोग देंगे. धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल और उपलब्धि है.
स्थानीय विधायक ने ये किया आग्रह:
स्थानीय विधायक होशियार सिंह ने देहरा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने ढलियारा कॉलेज में बीएड, एमबीए और भू-विज्ञान में एमएससी कक्षाएं शुरू करने और क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: कायाकल्प में मधुमेह रोग को लेकर कार्यशाला, शांता कुमार ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत