ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए कार्यकर्ता केंद्र व राज्य की नीतियों का करें प्रचार : सीएम जयराम

पालमपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को सीएम जयराम ने शिमला से संबोधित किया. मुख्यमंत्री जयराम ने भाजपा नेताओं से कहा कि मीडिया के माध्यम से विपक्ष के दुष्प्रचार के प्रति लोगों को जागरूक करें. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने विश्व के अन्य देशों के मुकाबले बहतर ढंग से सामना किया है.

cm jairam thakur
मुख्यमंत्री जयराम
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:45 PM IST

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला से पालमपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते 135 करोड़ जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद भारत में केवल 8500 मौतें दर्ज की गई, जबकि 142 करोड़ जनसंख्या वाले 15 सर्वाधिक विकसित देशों में मौत का यह आंकड़ा 4.30 लाख से अधिक हो चुका है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी व त्वरित निर्णय के कारण ही कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से काबू किया जा सका है.

डिजिटल इंडिया मिशन का श्रेय पीएम मोदी को जाता है: जयराम

इस लॉकडाउन की स्थिति में भी एक-दूसरे से संपर्क प्रौद्योगिकी के माध्यम से संभव हो रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को जाता है. केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा इस मीडिया का उपयोग उन्हें कांग्रेस के झूठे प्रचार का जवाब देने के लिए भी करना चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि राज्य सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे 1.95 लाख प्रदेशवासियों को घर वापस लाया है. इसके कारण प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई, इसके बावजूद लोगों की घर वापसी प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी थी.

प्रदेशवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे राज्यों से वापस आए लोग और उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देश के दूसरे क्षेत्रों से आने वाले लोगों को संस्थागत या होम क्वारंटाइन में रखा गया है और उन्हें आमजन से मिलने की अनुमति नहीं है, जिससे सामुदायिक स्तर का फैलाव रोका जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट से निकलने के भरसक प्रयत्न कर रही है.

आर्थिक पैकेज को लेकर बोले सीएम जयराम

केंद्र सरकार के घोषित किए हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से देश व प्रदेश की आर्थिकी में अप्रत्याशित सुधार होगा. इस आर्थिक पैकेज से समाज के हर वर्ग को सहायता मिलेगी.

वर्चुअल रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पालमपुर से अपने विचार सांझा किए. संगठन जिला पालमपुर के अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. इस अवसर पर सांसद इंदु गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक परवीन शर्मा ने भी अपने विचार रखे.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को शिमला से पालमपुर भाजपा मंडल की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते 135 करोड़ जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद भारत में केवल 8500 मौतें दर्ज की गई, जबकि 142 करोड़ जनसंख्या वाले 15 सर्वाधिक विकसित देशों में मौत का यह आंकड़ा 4.30 लाख से अधिक हो चुका है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी व त्वरित निर्णय के कारण ही कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से काबू किया जा सका है.

डिजिटल इंडिया मिशन का श्रेय पीएम मोदी को जाता है: जयराम

इस लॉकडाउन की स्थिति में भी एक-दूसरे से संपर्क प्रौद्योगिकी के माध्यम से संभव हो रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को जाता है. केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार के लिए सभी पार्टी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा इस मीडिया का उपयोग उन्हें कांग्रेस के झूठे प्रचार का जवाब देने के लिए भी करना चाहिए.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि राज्य सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे 1.95 लाख प्रदेशवासियों को घर वापस लाया है. इसके कारण प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई, इसके बावजूद लोगों की घर वापसी प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी थी.

प्रदेशवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नहीं

सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों से कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दूसरे राज्यों से वापस आए लोग और उनके प्राथमिक संपर्क में आने वाले लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

देश के दूसरे क्षेत्रों से आने वाले लोगों को संस्थागत या होम क्वारंटाइन में रखा गया है और उन्हें आमजन से मिलने की अनुमति नहीं है, जिससे सामुदायिक स्तर का फैलाव रोका जा सके.

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित है. उन्होंने कहा कि सरकार इस संकट से निकलने के भरसक प्रयत्न कर रही है.

आर्थिक पैकेज को लेकर बोले सीएम जयराम

केंद्र सरकार के घोषित किए हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से देश व प्रदेश की आर्थिकी में अप्रत्याशित सुधार होगा. इस आर्थिक पैकेज से समाज के हर वर्ग को सहायता मिलेगी.

वर्चुअल रैली में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पालमपुर से अपने विचार सांझा किए. संगठन जिला पालमपुर के अध्यक्ष हरि दत्त शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा. इस अवसर पर सांसद इंदु गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक परवीन शर्मा ने भी अपने विचार रखे.

पढ़ें: धार्मिक स्थलों के खुलने के लिए करना होगा इंतजार, भाषा एवं संस्कृति विभाग SOP कर रहा तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.