कांगड़ाः पूर्व कांग्रेस सरकार में सीपीएस रहे एवं ज्वाली से पूर्व विधायक नीरज भारती और भाजपा समर्थक की फेसबुक लड़ाई सड़क पर उतर आई. इस दौरान पूर्व सीपीएस के साथ हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक भारती की ज्वाली से भाजपा समर्थक के साथ फेसबुक बहसबाजी शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों में फेसबुक पर ही तकरार बढ़ती रही. उस व्यक्ति ने भारती को ज्वाली में आने की बात कही और शनिवार दोपहर 12 बजे का टाइम भी तय हुआ. नीरज भारती शनिवार को 12 बजे से पहले ही ज्वाली के कैहरियां चौक पर तय स्थान पर पहुंच गए.
भारती के साथ उनके कुछ समर्थक भी थे. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों से साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात था. भारती ने इस दौरान खुलेआम लोगों को मारने की बात कही. मामला उस समय तनावपूर्ण हो गया जब दूसरे पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और बात हाथापाई तक जा पहुंची.
पढ़ेंः शिलाई में मारपीट कर तेजधार हथियार से हमला, खूनी झड़प में व्यक्ति लहुलूहान
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों दलों को शांत करवाया, लेकिन काफी देर तक गाली गलौज के साथ भाजपा कांग्रेस के नारे लगते रहे. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर नीरज भारती पर एफआईआर दर्ज की गई है.
धारा 144 का खुलेआम उल्लंघन, प्रशासन बना रहा मूकदर्शक
इस सारे मामले में हालांकि पुलिस और प्रशासन की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत भी दर्जनों लोग एक मुख्य चौक पर जुट गए. इस दौरान दोनों पक्षों में गाली गलौज भी हुआ और हाथापाई भी. इस बारे में एएसपी धर्मशाला राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है तथा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.