ETV Bharat / state

क्या मैक्लोडगंज में हो सकते हैं जोशीमठ जैसे हालात ? बहुमंजिला इमारतों से बढ़ रहा भूमि पर बोझ - Dharamshala in Landslide zone

क्या मैक्लोडगंज में हो सकते हैं जोशीमठ जैसे (Joshimath sinking reason) हालात ? ये सवाल इसलिए, क्योंकि मैक्लोडगंज में लगातार हो रहे निर्माण और सही ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. सही ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते धर्मशाला-मैक्लोडगंज आज लैंडस्लाइड जोन (Dharamshala in Landslide zone) में है. ऐसे में अगर उचित कदम नहीं उठाए गए, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

No proper drainage system in Mcleodganj
No proper drainage system in Mcleodganj
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 8:08 PM IST

क्या मैक्लोडगंज में हो सकते हैं जोशीमठ जैसे हालात ?

धर्मशाला: इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन में पहचान बना चुके मैक्लोडगंज (Tourist destination Mcleodganj) में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात हो सकते हैं, यदि समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए और उचित कदम नहीं उठाए गए. विशेषज्ञों का कहना है कि बहुमंजिला इमारतों से भूमि पर बोझ बढ़ता है और पहाड़ों पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होना और सीवरेज प्रावधान न होना भी इस तरह की आपदा का सबब बन सकता है.

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath sinking reason) की घटना से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में पहाड़ों पर इस तरह की आपदा से बचने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है. पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण किए जाने चाहिए. क्योंकि बहुमंजिला निर्माण से भूमि पर लोड पड़ता है और भूमि खिसकने की संभावना बढ़ जाती है. जोशीमठ जैसे ज्वलंत मुद्दे के साथ-साथ हिमाचल के पहाड़ों पर बन रहे बहुमंजिला भवनों का निर्माण भी एक बड़ा मसला है.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) के ज्योलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. अंबरीश कुमार महाजन का कहना है कि जोशीमठ एक ऐसी जगह पर है, जहां ऑब्स्ट्रक्शन ड्रेनेज की वजह से आज के हालात बने हैं. यह आज का नहीं है, बल्कि पहले से धीरे-धीरे दरारें शुरू हो गईं थी, जो वर्तमान में डिजास्टर के रूप में उभर कर आई हैं.(Crisis in Joshimath)(No proper drainage system in Mcleodganj).

ड्रेनेज सिस्टम न होने से बना लैंडस्लाइड जोन: धर्मशाला के संदर्भ में बात करते हुए प्रो. महाजन ने बताया कि धर्मशाला में कोतवाली बाजार से ऊपर मैक्लोडगंज, भागसूनाग कुछ ऐसी जगह हैं, जो कि लैंडस्लाइड जोन (Dharamshala in Landslide zone) है. सही ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते यहां पर ये स्थिति पैदा हुई है. अगर यहां ड्रेनेज सिस्टम सही होता तो इस तरह की समस्या नहीं आती. जब भी बहुमंजिला निर्माण होता है तो इससे जमीन पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे उसके खिसकने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील है.

लैंडस्लाइड जोन में बहुमंजिला इमारतें खतरा: वहीं, शिमला के संदर्भ में बात करते हुए प्रो. महाजन ने बताया कि शिमला में भी कई स्थान लैंडस्लाइड जोन में आते हैं. वहां कई बहुमंजिला इमारतें भी हैं, जो खतरे का संकेत हैं. ऐसी जगहों पर सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जमीन खिसकने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि शिमला में भी आने वाले समय में जोशीमठ जैसे हालात होंगे.

ये भी पढ़ें: मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

क्या मैक्लोडगंज में हो सकते हैं जोशीमठ जैसे हालात ?

धर्मशाला: इंटरनेशनल टूरिस्ट डेस्टिनेशन में पहचान बना चुके मैक्लोडगंज (Tourist destination Mcleodganj) में भी उत्तराखंड के जोशीमठ जैसे हालात हो सकते हैं, यदि समय रहते लोग जागरूक नहीं हुए और उचित कदम नहीं उठाए गए. विशेषज्ञों का कहना है कि बहुमंजिला इमारतों से भूमि पर बोझ बढ़ता है और पहाड़ों पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होना और सीवरेज प्रावधान न होना भी इस तरह की आपदा का सबब बन सकता है.

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath sinking reason) की घटना से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में पहाड़ों पर इस तरह की आपदा से बचने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है. पहाड़ों की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण किए जाने चाहिए. क्योंकि बहुमंजिला निर्माण से भूमि पर लोड पड़ता है और भूमि खिसकने की संभावना बढ़ जाती है. जोशीमठ जैसे ज्वलंत मुद्दे के साथ-साथ हिमाचल के पहाड़ों पर बन रहे बहुमंजिला भवनों का निर्माण भी एक बड़ा मसला है.

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) के ज्योलॉजी विभाग के प्रमुख प्रो. अंबरीश कुमार महाजन का कहना है कि जोशीमठ एक ऐसी जगह पर है, जहां ऑब्स्ट्रक्शन ड्रेनेज की वजह से आज के हालात बने हैं. यह आज का नहीं है, बल्कि पहले से धीरे-धीरे दरारें शुरू हो गईं थी, जो वर्तमान में डिजास्टर के रूप में उभर कर आई हैं.(Crisis in Joshimath)(No proper drainage system in Mcleodganj).

ड्रेनेज सिस्टम न होने से बना लैंडस्लाइड जोन: धर्मशाला के संदर्भ में बात करते हुए प्रो. महाजन ने बताया कि धर्मशाला में कोतवाली बाजार से ऊपर मैक्लोडगंज, भागसूनाग कुछ ऐसी जगह हैं, जो कि लैंडस्लाइड जोन (Dharamshala in Landslide zone) है. सही ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते यहां पर ये स्थिति पैदा हुई है. अगर यहां ड्रेनेज सिस्टम सही होता तो इस तरह की समस्या नहीं आती. जब भी बहुमंजिला निर्माण होता है तो इससे जमीन पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे उसके खिसकने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला भूकंप की दृष्टि से भी संवेदनशील है.

लैंडस्लाइड जोन में बहुमंजिला इमारतें खतरा: वहीं, शिमला के संदर्भ में बात करते हुए प्रो. महाजन ने बताया कि शिमला में भी कई स्थान लैंडस्लाइड जोन में आते हैं. वहां कई बहुमंजिला इमारतें भी हैं, जो खतरे का संकेत हैं. ऐसी जगहों पर सही ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से जमीन खिसकने की संभावना रहती है. उन्होंने कहा कि शिमला में भी आने वाले समय में जोशीमठ जैसे हालात होंगे.

ये भी पढ़ें: मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.