कांगड़ा: डमटाल में जम्मू-जालंधर एनएच पर सघेड़ पुल के पास एक बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बुधवार रात को ये बस दिल्ली से18 छात्रों को करगिल छोड़ने के लिए रवाना हुई थी. बस में ड्राइवर और कंडक्टर सहित कुल 20 लोग सवार थे.
गुरुवार सुबह बस डमटाल के सघेड़ पुल के पास पहुंची इस दौरान चालक अचानक बस से अपना संतुलन खो बैठा और बस सड़क के बनाए गए डिवाइडर को तोड़ते हुए बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हुए हैं. डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया के सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हादसे में चार लोगों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया गया है.