ETV Bharat / state

कांगड़ा: नहर में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस चौकी ढांगू के तहत आने वाले माजरा गांव में नहर से एक किशोर का शव बरामद हुआ है. शव की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नहर में शव बरामद
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 10:30 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में नूरपुर के तहत पुलिस चौकी ढांगू में आने वाले माजरा गांव में नलुआ नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान तुषार (16) निवासी पठानकोट के रूप में हुई है. युवक 21 अगस्त से लापता था.

डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है मृतक की पहचान कर ली गई है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: नुरपूर के कई गांव आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम, सरकार से गुहार लगा कर थके ग्रामीण

कांगड़ा: जिला कांगड़ा में नूरपुर के तहत पुलिस चौकी ढांगू में आने वाले माजरा गांव में नलुआ नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मृतक की पहचान तुषार (16) निवासी पठानकोट के रूप में हुई है. युवक 21 अगस्त से लापता था.

डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है मृतक की पहचान कर ली गई है. साथ ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: नुरपूर के कई गांव आजादी के बाद भी सड़क सुविधा से महरूम, सरकार से गुहार लगा कर थके ग्रामीण

Intro:nullBody:Hp_nurpur_01_dead body found in canal_emage_script_10011
पुलिस उपमंडल नूरपुर के तहत पड़ते पुलिस चौकी ढांगू के तहत माज़रा गांव में बहती नलुआ नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है|ढांगू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया|जब स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी ढांगू के माज़रा गांव में नलुआ नहर में एक युवक के शव को तैरते हुए देखा तो उन्होंने इसकी सुचना ढांगू पुलिस चौकी को दी गई|सूचना मिलने पर ढांगू पुलिस चौकी के प्रभारी गुरबख्श सिंह अपनी पुलिस टीम सहित मौका पर पहुंचे और नहर से युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला|मृतक के पास से किसी भी प्रकार का कोई पहचान स्वरुप दस्तावेज़ नही मिला जिस से उसकी शिनाख्त हो सके|पुलिस ने साथ लगते पँजाब के थानों में इसकी सूचना दी ताकि मृतक की शिनाख्त हो सके। जव पंजाब पुलिस ने इसका पता किया तो पता चला कि यह लड़का 21 अगस्त से गुम था तो पुलिस ने इसकी सुचना उनके परिजनों को दी|जब मृतक के पिता मौके पर पहुंचे तो उन्होंने इसकी पहचान कर ली है|मृतक युवक का नाम तुषार उम्र 16 साल पुत्र सुरिन्दर कुमार निवासी चार मरला बार्ड नबर 39 राम नगर पठानकोट है|
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है ओर शव की शिनाख्त कर लिए है पुलिस ने ढांगू पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है
Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.