धर्मशाला: जिला कांगड़ा प्रशासन ने छात्र हित में अहम निर्णय लेते हुए 11 अप्रैल से कर्फ्यू ढील के दौरान बुक स्टोर्स खोलने का भी निर्णय लिया है. कर्फ्यू ढील के दौरान यानी 8 से 11 बजे तक बुक स्टोर्स खोले जा सकेंगे.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कई स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करवा दी है, लेकिन किताबें व कॉपियां ना मिलने की वजह से बच्चों को परेशानियां पेश आ रहीं थी. बुक स्टोर्स खोलने का आग्रह विभिन्न माध्यमों से भी जिला प्रशासन से किया जा रहा था, जिस पर अब जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल से बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए बुक स्टोर्स सुबह 8 से 11 बजे तक कर्फ्यू ढील के दौरान खुले रखने का निर्णय लिया है.
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि स्कूल काफी समय से बंद हैं. ऐसे में बच्चों को स्टेशनरी की जरूरत रहती है. इसी के चलते जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि कर्फ्यू ढील के दौरान 11 अप्रैल से 8 से 11 बजे तक बुक स्टोर्स जो कि स्टेशनरी बेचते हैं, वो खुले रहेंगे.
वहीं, डीसी कांगड़ा ने कहा की सरकार के दिशा निर्देश आ चुके हैं कि कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं लेगा और यदि कोई इस तरह करता पाया गया तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- प्रेरणा: 11 साल की बच्ची बनी कोरोना वॉरियर, विपदा के समय दे रही अहम योगदान