कांगड़ा: धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से धरती पुत्र यानी स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग जोर पकड़ रही है. विस क्षेत्र में गुरुवार को पार्टी नेता के समक्ष कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की.
प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला के समक्ष ओबीसी समुदाय ने ओबीसी नेता को टिकट देने की मांग उठाई. ओबीसी समुदाय के युवाओं ने कहा कि अगर पार्टी बाहरी व्यक्ति को टिकट देती है तो इससे भाजपा को नुकसान होगा.
भाजपा नेता रमेश ध्वाला ने चैतडू-बनवाला रोड स्थित मंदिर में गुरुवार को बैठक रखी थी, जिसमें ओबीसी समुदाय के लोग भी मौजूद थे. इस दौरान समुदाय के लोगों ने रमेश ध्वाला के समक्ष ओबीसी को टिकट देने और समुदाय की मांग को हाईकमान तक पहुंचाने की बात कही.
समुदाय का कहना था कि अभी तक धर्मशाला से ओबीसी को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है. उनका कहना था कि बाहरी व्यक्ति को धर्मशाला में सहन नहीं किया जाएगा और यदि भाजपा ओबीसी के विरोध के बावजूद बाहरी व्यक्ति को टिकट देती है तो इसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ेगा.