बैजनाथ/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की गाड़ी का विपक्ष की ओर से घेराव करने पर प्रदेश भर में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है.
बैजनाथ भाजपा मंडल ने इसका कड़ा विरोध करते हुए बैजनाथ में विधायक मुलखराज प्रेमी की अगुवाई में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और इस मामले में विधानसभा सत्र से निलंबित किए विधायकों सहित कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका.
इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए मंडल अध्यक्ष भीखम कपूर व पदाधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों के विधानसभा के अंदर और बाहर किए इस कृत्य को लोकतांत्रिक व संसदीय मर्यादाओं को तोड़ने वाला करार दिया है. भाजपा मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के खिलाफ पैट्रोल पंप से एचआरटीसी कार्यलय के बाहर तक रैली निकाली. बाद में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री का पुतला फूंका.
विपक्ष के नेताओं पर ऐसे व्यवहार पर हो कार्रवाई
विधायक मुलखराज प्रेमी कहा कि इस घटनाक्रम से यह पूरी तरह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में पूरी तरह से बौखला गई है. इस प्रकार से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव, हिमाचल प्रदेश के उपचुनाव एवं उसके बाद पंचायती राज चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है और भाजपा को एकतरफा बहुमत प्राप्त हुआ है. उससे कांग्रेस को पता चल गया है कि धरातल पर कांग्रेस का कार्यकर्ता और कांग्रेस का वोट बैंक उनके हाथ से निकलता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यवहार पर कांग्रेस के सभी नेताओं पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः विधायकों के निलंबन पर बोले सुक्खू, सरकार ने नाकामियों को छुपाने के लिए की कार्रवाई