धर्मशाला: मिशन रिपीट के सपने को साकार करने के लिए भाजपा का संगठन मंथन कल से धर्मशाला में शुरू हो जा रहा है. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) सहित संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहकर मिशन रिपीट के लिए रणनीति तैयार करेंगे.
इसी कड़ी में बैठक में भाग लेने व रणनीति तैयार करने के लिए भाजपा के नेता गुरुवार को धर्मशाला पहुंच गए. बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पंजाब हरियाणा हिमाचल के प्रभारी सौदान सिंह, भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं सह प्रभारी संजय टंडन का धर्मशाला पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप.
उपाध्यक्ष रतन पाल सिंह, महामंत्री संगठन पवन राणा, भाजपा महामंत्री त्रिलोक जमवाल ,भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, भाजपा सह मीडिया कर्ण नंदा, सुमित शर्मा, विपिन नहरिया, सचिन शर्मा एवं संजीव शर्मा द्वारा स्वागत किया गया.
इस बैठक का आयोजन 25 एवं 26 जून को होटल फार्च्यून पार्क मोक्षा में होने जा रहा है. बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे.
पार्टी डैमेज कंट्रोल का काम शुरू कर देगी
इस बैठक के दौरान किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाना है और किन बातों को हर घर द्वार तक पहुंचाना है. इस पर भी भाजपा की बैठक में चर्चा की जाएगी. भाजपा ने वर्किंग कमेटी की धर्मशाला में बैठक की तैयारी कर ली है और बैठक के बाद पार्टी डैमेज कंट्रोल का काम शुरू कर देगी.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर के झंबोला पटवारखाने में विजिलेंस ने पकड़ा पटवारी, 40 हजार रुपये ले रहा था घूस