पालमपुर: भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा, चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे शासनकाल के एक साल पूरा होने के मौक पर पालमपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रभारी त्रिलोक कपूर ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए वर्चुअल रैलियों का अनुभव और उत्साह एक्चुअल रैलियों से भी कई गुना ज्यादा था.
त्रिलोक कपूर ने बताया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे शासनकाल के मौके पर 18 मंडल, एक संसदीय स्तर की ओर 26 जिला स्तरीय मोर्चा की सफल रैलियों के पार्टी की ओर से निश्चित समय से पूरा कर दिया गया.
त्रिलोक कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इन वर्चुअल रैलियों में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र की कुल 45 में से 14 रैलियों में जुड़कर कार्यकर्ताओं में संबोधित किया. वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तीन रैलियों में कार्यकर्ताओं में भरपूर उत्साह भरने का काम किया है.
त्रिलोक कपूर ने कहा कि यही नहीं केंद्र सरकार की एक वर्ष व प्रदेश सरकार की ढाई वर्ष की शानदार उपलब्धियों से जुड़ा एक अलग अलग प्रपत्र तैयार किया गया है. इस प्रपत्र को मंडल स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर द्वार पहुंचाने का अभियान भी शुरू किया है, जो 30 जून तक समाप्त हो जाएगा.
प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि जुलाई के शुरू में कोरोना से प्रभावित जो केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों व समाज के कमजोर वर्गों को विशेष राहत देकर एक सहारा दिया है.
उन सभी परिवारों की मंडल स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस से लाभार्थी रैलियों के रूप में आयोजन किया जाएगा, जिससे उन्हें यह महसूस हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनमानस की हर चिंता में कितनी संवेदनशीलता के साथ खड़े हैं.
यही, नहीं प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन परमार, संसदीय क्षेत्र के पालक एवं उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, नगर नियोजन एवं शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे, वन परिवहन एवं खेलकूद मंत्री गोविंद ठाकुर ने वर्चुअल रैलियों में भाग लिया.
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष कृपाल परमार ने मुख्य वक्ता के रूप में अलग-अलग रैलियों में संबोधित किया.
पढ़ें: गरीब परिवारों को मिलेगा अपना घर! प्रधानमंत्री आवास योजना में MIS पर डाटा अपलोड करने का काम शुरू