पालमपुरः भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में राम मन्दिर का शिलान्यास रखने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. लंबे संघर्ष, बलिदान और अदालतों के मुकद्दमों के बाद भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है. यह अवसर हिमाचल और विशेषकर पालमपुर के लिए भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण है.
शांता कुमार ने कहा कि बीजेपी ने 11 जून 1989 को पालमपुर में ऐतिहासिक प्रस्ताव पास किया था. इसके बाद राम मन्दिर आन्दोलन में बीजेपी पूरी ताकत लगा दी थी. लाल कृष्ण अडवाणी ने ऐतिहासिक रथ यात्रा की थी. कई प्रकार के संघर्ष हुए और अंत में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद 5 अगस्त को राम मन्दिर का शिलान्यास हो रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हिमाचल और पालमपुर में शायद कोई कार्यक्रम न हो सकें, लेकिन हिमाचलवासी इस दिन को विषेश रूप से याद करेंगे. राम मन्दिर के निर्माण में भाजपा के पालमपुर प्रस्ताव का भी एक ऐतिहासिक महत्व है.
उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेष कश्यप से आग्रह किया कि वे हिमाचल की जनता से अपील करें कि 5 अगस्त को 12 बजकर 15 मिनट पर जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिलान्यास करें तो ठीक उसी समय सभी हिमाचलवासी अपने-अपने घरों में भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पण करें.
ये भी पढ़ें- सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पार्टी करेगी विस्तार, राज्य में फिर बनेगी भाजपा की सरकारः CM
ये भी पढ़ें- हिमाचल में TET की परीक्षाएं स्थगित, अगले आदेशों तक करना होगा इंतजार