पालमपुर: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि बीजेपी शासन में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है. पालमपुर के कांग्रेस विधायक आशीष बुटेल को पार्टी का चश्मा उतारकर इस कार्यों को देखना चाहिए. अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि लोगों को गुमराह करने के बजाय विधायक को अपने शहर और देश- प्रदेश की स्थिति पर ध्यान दिया होता, तो अच्छा होता.
विधायक के सभी आरोप भ्रामक और असत्य
अरविन्द वशिष्ठ ने विधायक के सभी आरोपों को भ्रामक और असत्य करार दिया. उन्होंने विधायक को अपने तीन वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा जनता को देने की चुनौती दी. अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनावों में स्थानीय जनता बीजेपी के विकास के एजेंडे पर मुहर लगाएगी और कांग्रेस एक वार्ड में भी नहीं जीत पायेगी. पिछले एक साल में ही प्रदेश में 750 वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की गयी है, जबकि वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस के समय यह संख्या बीस से भी कम रही.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी
स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य
अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद और 2017 में प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है. प्रदेश में आज 6 मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में एम्स, नेरचौक में मेडिकल यूनिवर्सिटी का गठन इसी क्षेत्र में मील पत्थर साबित हुआ है. जहां इन प्रयासों से प्रदेश में युवा अधिक संख्या में डॉक्टर बन रहे हैं. वहीं, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी भी पूरी हो रही है.
प्रदेश में बढ़ा चिकित्सा बजट
अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि अब प्रदेश में चिकित्सा बजट बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य क्षेत्र में ढांचागत सुधार, नए अस्पताल भवनों का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर और 330 दवाइयां मुफ्त देने जैसे कार्य से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है.
सहारा योजना बनी गरीब का सहारा
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को 3 हजार रुपये प्रति माह सहारा योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है. अब तक 11 हजार से ज्यादा को 13 करोड़ की मदद से फायदा मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा