ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है, 2022 में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार: रणधीर शर्मा

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. किसानों के कंधों का प्रयोग कर वह देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:50 PM IST

कांगड़ा: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला में प्रेस वार्तो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा चुनावी दृष्टि से राजनीति की है, जबकि भाजपा लोगों को अपनी विचारधारा से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. किसानों के कंधों का प्रयोग कर वह देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा की ओर से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को 92 प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ जिन्हें राजनीति जानकारियां दी गई जो आगे जिला, संसदीय क्षेत्रों व मंडलों में यह जानकारियां पहुंचाएंगे.

मंडल स्तर पर प्रशिक्षणों का कार्य पूरा किया जाएगा

रणधीर शर्मा ने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक जिलों व 30 फरवरी तक मंडल स्तर पर प्रशिक्षणों का कार्य पूरा किया जाएगा, जिससे आगे भाजपा अपने लक्ष्यों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई बैठक में 18 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की गई.

पंजाब की राजनीति का नहीं होगा कोई असर

वीरवार को होने वाली बैठक में मिशन 2022 रिपीट को लेकर भी चर्चा होगी. पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक प्रश्न में उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनावों को लेकर हिमाचल कि राजनीति पर पंजाब की राजनीति का कोई असर होने वाला नहीं और न ही कभी हुआ है. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश को कुछ संकटों का सामना करना पड़ा है, जिससे उभरने में थोड़ा समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंः- जनता और विपक्ष की नहीं तो, शांता कुमार की ही सुने सरकार: राणा

कांगड़ा: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने धर्मशाला में प्रेस वार्तो को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा चुनावी दृष्टि से राजनीति की है, जबकि भाजपा लोगों को अपनी विचारधारा से जोड़ती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. किसानों के कंधों का प्रयोग कर वह देश को गुमराह करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि देश भर में भाजपा की ओर से प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को 92 प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ जिन्हें राजनीति जानकारियां दी गई जो आगे जिला, संसदीय क्षेत्रों व मंडलों में यह जानकारियां पहुंचाएंगे.

मंडल स्तर पर प्रशिक्षणों का कार्य पूरा किया जाएगा

रणधीर शर्मा ने बताया कि 20 से 25 फरवरी तक जिलों व 30 फरवरी तक मंडल स्तर पर प्रशिक्षणों का कार्य पूरा किया जाएगा, जिससे आगे भाजपा अपने लक्ष्यों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई बैठक में 18 फरवरी को होने वाली बैठक को लेकर चर्चा की गई.

पंजाब की राजनीति का नहीं होगा कोई असर

वीरवार को होने वाली बैठक में मिशन 2022 रिपीट को लेकर भी चर्चा होगी. पत्रकारों की ओर से पूछे गए एक प्रश्न में उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनावों को लेकर हिमाचल कि राजनीति पर पंजाब की राजनीति का कोई असर होने वाला नहीं और न ही कभी हुआ है. महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण देश को कुछ संकटों का सामना करना पड़ा है, जिससे उभरने में थोड़ा समय लगेगा.

ये भी पढ़ेंः- जनता और विपक्ष की नहीं तो, शांता कुमार की ही सुने सरकार: राणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.