धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में कांगड़ा सीट से किशन कपूर के जीतने के बाद से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक की कुर्सी खाली चल रही है जिसको लेकर भाजपा में बहुत से उम्मीदवार चर्चाओं में चल रहे हैं.
बता दें कि धर्मशाला विधानसभा में उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन, कायास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा की तरफ से इस बार धर्मशाला विधानसभा में नया प्रत्याशी होगा. उपचुनाव को लेकर बहुत से नाम अभी चर्चा में चल रहे हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने की टिकट किसे मिलेगी इसका फैसला भाजपा हाईकमान ही लेगा.
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपन सिंह परमार ने उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जो तय करती है, उसके अनुसार व्यक्ति काम में जुट जाता है. उम्मीदवार कोई भी हो भाजपा का कार्यकर्ता और धर्मशाला की जनता जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार है.