धर्मशाला: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर्स और पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपनी संवेदना प्रकट की है. अनुराग ठाकुर ने एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिशन सिंह बेदी का धर्मशाला एचपीसीए स्टेडियम के साथ गहरा लगाव रहा, यहां पर वह अक्सर कैम्प लगाया करते थे. इतना ही नहीं आज जहां इंडिया टीम का ड्रेसिंग रूम है, वो वहीं खिलाड़ियों को गुर सिखाया करते थे. होटल तो वो जाते ही नहीं थे. बिशन सिंह बेदी का यूं चले जाना क्रिकेट जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है.
77 साल की उम्र में बिशन सिंह बेदी का निधन: भारत के पूर्व कप्तान और स्पिन की दुनिया के जादूगर कहे जाने वाले बिशन सिंह बेदी का आज निधन हो गया. वो 77 साल के थे. जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से खेल जगह स्तब्ध है. वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट के कप्तान रहे और दुनिया के धाकड़ स्पिनरों में उनका नाम शामिल रहा है. आज अचानक उनके निधन की खबर आते ही क्रिकेटर्स और राजनेताओं ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
-
क्रिकेट जगत के महान गेंदबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर से दुखी हूं। श्री बेदी का निधन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक युग का अंत है। क्रिकेट जगत में आपका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने… pic.twitter.com/F6rjuMiJ2Q
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्रिकेट जगत के महान गेंदबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर से दुखी हूं। श्री बेदी का निधन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक युग का अंत है। क्रिकेट जगत में आपका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने… pic.twitter.com/F6rjuMiJ2Q
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023क्रिकेट जगत के महान गेंदबाज और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी जी के निधन की खबर से दुखी हूं। श्री बेदी का निधन भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक युग का अंत है। क्रिकेट जगत में आपका योगदान सदैव स्मरण किया जाएगा। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने… pic.twitter.com/F6rjuMiJ2Q
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 23, 2023
स्पिन की दुनिया के जादूगर थे बिशन सिंह बेदी: महान स्पिनर ने 1967 और 1979 के बीच भारत के लिए 67 टेस्ट खेले और 266 विकेट लिए. उन्होंने 10 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7 विकेट भी लिए. उन्होंने एक पारी में 14 बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया. वह, भारतीय क्रिकेट के स्पिनरों की उस स्वर्णिम चौकड़ी का हिस्सा थे, जिसमें उनके अलावा इरापल्ली प्रसन्ना, भागवत चंद्रशेखर और श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल थे. अमृतसर में जन्मे स्पिनर बेदी ने घरेलू सर्किट पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया. वह 1966 और 1978 के बीच एक दशक से अधिक समय तक भारत की गेंदबाजी इकाई का प्रमुख हिस्सा रहे. बेदी 1990 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दौरे के दौरान कुछ समय के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता होने के साथ मनिंदर सिंह और मुरली कार्तिक जैसे कई प्रतिभाशाली स्पिनरों के गुरु भी थे. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में 370 मैचों में 1,560 विकेट लिए.
-
बिशन सिंह बेदी जी के निधन से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🏻 pic.twitter.com/4nqyCfoo6N
">बिशन सिंह बेदी जी के निधन से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2023
भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🏻 pic.twitter.com/4nqyCfoo6Nबिशन सिंह बेदी जी के निधन से क्रिकेट जगत को बहुत बड़ा नुक़सान हुआ है।
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2023
भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🏻 pic.twitter.com/4nqyCfoo6N
ऐसा रहा महान बिशन सिंह बेदी का करियर: बिशन सिंह बेदी ने 31 दिसंबर 1966 को कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस में टेस्ट करियर का आगाज किया था. जबकि अगस्त-सितंबर 1979 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दूसरी ओर पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 13 जुलाई 1974 को को लॉर्ड्स खेला था, जबकि आखिरी वनडे 16 जून को 1979 को श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था. उल्लेखनीय है कि बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी एक्टर हैं. वह बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर चुके हैं, जबकि उनकी बहु नेहा धुपिया भारत की बड़ी स्टार्स में शामिल हैं.