ETV Bharat / state

तिरंगे से लिपटा शहीद तिलक का पार्थिव शरीर, 3 साल के मासूम को नहीं पता पिता के साथ क्या हुआ - Tilak Raj

पैतृक गांव पहुंचा शहीद तिलक राज का पार्थिव शरीर. मासूम बच्चे को नहीं घटना की खबर

शहीद तिलक राज का मासूम बेटा
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 12:29 PM IST

कांगड़ा: शहीद तिलक राज का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. शहीद अपने पीछे एक 22 दिन का नवजात और 3 साल का मासूम बच्चा छोड़ गए हैं.

शहीद तिलक राज का मासूम बेटा
undefined

तिरंगे से लिपटे अपने पिता के पार्थिव शरीर से मां ने बेटे को मिलाया. मासूम को ये जानकारी नहीं है कि उसके पिता के साथ क्या हुआ है. बता दें कि शहीद तिलक ने कुछ दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी और 22 दिन पहले ही उनके घर बेटे ने जन्म लिया था.

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ज्वाली के तिलक राज का पार्थिव शरीर देर रात विशेष विमान से पठानकोट एयरपोर्ट लाया गया था. इस विशेष विमान में तिलक राज के साथ 5 अन्य जवानों के भी पार्थिव शरीर लाये गए. ये पार्थिव शरीर पंजाब और जम्मू कश्मीर के शहीदों के थे.

शहीद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल एयरपोर्ट पर मौजूद थे.बता दें कि तिलक राज को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ज्वाली पहुंचे हैं. शहीद को सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

undefined

कांगड़ा: शहीद तिलक राज का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा उनके पैतृक गांव पहुंच गया है. भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं. शहीद अपने पीछे एक 22 दिन का नवजात और 3 साल का मासूम बच्चा छोड़ गए हैं.

शहीद तिलक राज का मासूम बेटा
undefined

तिरंगे से लिपटे अपने पिता के पार्थिव शरीर से मां ने बेटे को मिलाया. मासूम को ये जानकारी नहीं है कि उसके पिता के साथ क्या हुआ है. बता दें कि शहीद तिलक ने कुछ दिन पहले ही ड्यूटी ज्वाइन की थी और 22 दिन पहले ही उनके घर बेटे ने जन्म लिया था.

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए ज्वाली के तिलक राज का पार्थिव शरीर देर रात विशेष विमान से पठानकोट एयरपोर्ट लाया गया था. इस विशेष विमान में तिलक राज के साथ 5 अन्य जवानों के भी पार्थिव शरीर लाये गए. ये पार्थिव शरीर पंजाब और जम्मू कश्मीर के शहीदों के थे.

शहीद के पार्थिव शरीर को लेने के लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल एयरपोर्ट पर मौजूद थे.बता दें कि तिलक राज को अंतिम विदाई देने के लिए सीएम जयराम ठाकुर ज्वाली पहुंचे हैं. शहीद को सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

undefined
बारिश के बीच लोगो ने निकाला कैंडल मार्च
पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
कुल्लू
पुलवामा हमले को लेकर जहां पूरे देश में आक्रोश है। वही, जगह-जगह लोगों का गुस्सा फूट रहा है। जिला कुल्लू मुख्यालय में देर शाम भारी बारिश के बीच प्रशासन व स्थानीय लोगों ने कला केंद्र से लेकर एसपी आफिस तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान स्थानीय जनता ने कला केंद्र से माल रोड होते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे लगाए।
लोगों ने प्रधानमंत्री से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। कैंडल मार्च कला केंद्र से होते हुए एसपी आफिस तक किया गया। सैकड़ों लोगों ने शहीद हुए जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही, स्थानीय निवासी दिगम्बर राणा ने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बदले दूसरी बार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है।
बाईट: डीसी कुल्लू यूनुस
बाईट: दिगम्बर राणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.