नूरपुर/कांगड़ा : जिला के उपमण्डल नूरपर की प्रमुख सब्जी मंडी जसूर में कोविड-19 के चलते पैदा हुई स्थिति पर कृषि उपज एवम मंडी समिति कांगड़ा के सचिव शक्ति सिंह ने दौरा कर व्यवस्था को जांचा. उन्होंने सब्जी मंडी में कार्यरत आढ़तियों और उनके कर्मचारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
इस दौरान पूरे मंडी परिसर को सेनिटाइज किया गया, वहीं मंडी संचालकों को हैंड ग्लव्ज और सेनिटाइजर दिए गए. सचिव आर के भारद्वाज की माने तो सब्जी मंडी स्थल ऐसी जगह है जहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना पड़ता है इसलिए वो हर तीसरे दिन पूरे मंडी परिसर को सेनिटाइज किया जाएगा.
भारद्वाज ने मंडी संचालकों को स्वच्छता के साथ दुकानें खोलने की समयावधि और उपभोक्ताओं की सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित बनाए रखने व मास्क पहनने के लिए सख्त हिदायत दी. उन्होंने दो टूक चेतावनी भी जारी की गई कि यदि किसी आढ़त पर सोशल डिस्टेंसिंग के व अन्य नियमों की अवहेलना पाई गई तो फिर उस आढ़त के मालिक पर सख्त कार्यवाही अमल में लाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उस आढ़ती का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा .