पालमपुरः जिला कांगड़ा में 71वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव के अवसर पर सुलह विधानसभा क्षेत्र के दरंग में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने पौधरोपण करते हुए कहा कि कांगड़ा में साढ़े 2,600 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 12 लाख पौधे लगाए जाएंगे.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि वन क्षेत्र हिमाचल की पहचान और शान है. कांगड़ा में देवदार, औषधीय और चौड़ी पत्ती बवाले पौधे रोपित किए जाएंगे ताकि जिला को हरा-भरा बनाया जा सके और वातावरण भी शुद्ध बने. वहीं, राज्य स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस से प्रदेश के 41 वन मंडलों में किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पालमपुर वन मण्डल में भी 312 हेक्टेयर क्षेत्र में 3 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रख गया है. उन्होंने कहा कि वन है तो कल है. इसलिए वनों को संरक्षित रखने के लिए सभी नागरिकों की सामुहिक जिम्मेवारी बनती है.
उन्होंने सभी लोगों से एक-एक पौधा रोपित करने के बाद पौधे का संरक्षण करने की भी अपील की. उन्होंने लोगों को अपने जीवन के खुशियों के पलों को ओर यादगार बनाने के लिए ऐसे अवसरों पर पौधारोपण का भी आह्वान किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जलवायु संतुलन में वनों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. सरकार प्रदेश में वन आवरण क्षेत्र को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है और इस साल प्रदेश में विभिन्न प्रजातियों के 1 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें- नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना के 10 नए मामले आए सामने