ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन योजना के तहत खर्च किए जाएंगे 21 करोड़ रुपये, हर घर को मिलेगी नल सुविधा

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने थुरल क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर घर को जल जीवन मिशन योजना के तहत जोड़ा जाएगा, जिसके लिए सरकार द्वारा 21 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है.

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:09 PM IST

palampur
पालमपुर

पालमपुर: जल जीवन मिशन योजना के तहत सुलाह क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और इसके लिए 21 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने थुरल क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते वक्त दी.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं, ताकि लोगों को घर पर ही रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत सुलाह हलके में 74 कार्य शुरू किए गए हैं, जबकि मनरेगा योजना के तहत 234 कार्य शुरू किए गए हैं.

वीडियो.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शुरू में ऐसे घरों को नल सुविधा दी जाएगी,जहां अभी तक नल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुलाह का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है और लोगों को सुविधा देने के लिये योजनात्मक विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.

विपिन सिंह परमार ने बताया कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र के मुढ़ी, खडडुल, बैरघट्टा और कोना में10-10 लाख रुपये से चार पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सिहोल पंचायत के भाटकुट्ट, मरहूं, गाड़ियाडा और खरौठ पंचायत में दो स्थानों पर भी पंचवटी वाटिका बनाना प्रस्तावित है.

बता दें कि विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मरहूं में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के कार्य, 9 करोड़ की लागत से बनने वाली थुरल से बच्छवाई सड़क और न्यूगल नदी पर बनने वाले पुल के कार्य का जायजा लिया.

साथ ही सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल के अतिरिक्त भवन , दो करोड़ से बनने वाले सिविल हॉस्पिटल थुरल के भवन के कार्य का निरीक्षणम किया. इसके अलावा थुरल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 लाभार्थियों को 3 लाख 60 हजार के चेक वितरित किए.

ये भी पढ़ें: MC शिमला ने 10 फीसदी बढ़ाया प्रॉपर्टी टैक्स, डिफॉल्टरों से रिकवरी की तैयारी

पालमपुर: जल जीवन मिशन योजना के तहत सुलाह क्षेत्र के प्रत्येक घर को नल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और इसके लिए 21 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है. ये जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने थुरल क्षेत्र के विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेते वक्त दी.

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि कोरोना संकट में लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं, ताकि लोगों को घर पर ही रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के तहत सुलाह हलके में 74 कार्य शुरू किए गए हैं, जबकि मनरेगा योजना के तहत 234 कार्य शुरू किए गए हैं.

वीडियो.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शुरू में ऐसे घरों को नल सुविधा दी जाएगी,जहां अभी तक नल नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुलाह का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है और लोगों को सुविधा देने के लिये योजनात्मक विकास को प्राथमिकता दी जा रही है.

विपिन सिंह परमार ने बताया कि सुलाह विधान सभा क्षेत्र के मुढ़ी, खडडुल, बैरघट्टा और कोना में10-10 लाख रुपये से चार पंचवटी वाटिकाओं का निर्माण किया जा रहा है, जबकि सिहोल पंचायत के भाटकुट्ट, मरहूं, गाड़ियाडा और खरौठ पंचायत में दो स्थानों पर भी पंचवटी वाटिका बनाना प्रस्तावित है.

बता दें कि विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत मरहूं में मुख्यमंत्री एक बीघा योजना के कार्य, 9 करोड़ की लागत से बनने वाली थुरल से बच्छवाई सड़क और न्यूगल नदी पर बनने वाले पुल के कार्य का जायजा लिया.

साथ ही सवा पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे महाराजा संसार चंद मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल के अतिरिक्त भवन , दो करोड़ से बनने वाले सिविल हॉस्पिटल थुरल के भवन के कार्य का निरीक्षणम किया. इसके अलावा थुरल में मुख्यमंत्री राहत कोष से 18 लाभार्थियों को 3 लाख 60 हजार के चेक वितरित किए.

ये भी पढ़ें: MC शिमला ने 10 फीसदी बढ़ाया प्रॉपर्टी टैक्स, डिफॉल्टरों से रिकवरी की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.