धर्मशाला: हिमाचल के चंबा जिले की भटियात सीट से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया 14वीं विधानसभा के अध्यक्ष (स्पीकर) बन गए हैं. उन्होंने अध्यक्ष का आसन संभाल लिया है. उन्होंने स्पीकर बनने के बाद सदन को भरोसा दिलाया कि सत्तापक्ष और विपक्ष को अपनी पूरी बात रखने का अवसर दिया जाएगा.
कुलदीप पठानिया ने कहा कि प्रदेश हित के मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरा वक्त दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह बिना पक्षपात के अपने दायित्व को निभाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सदन में पहली बार चुनकर पहुंचे 23 सदस्यों को भी पूरे सहयोग का भरोसा दिया. (Himachal Vidhansabha Session) (Himachal Assembly Session) (Assembly Speaker Kuldeep Singh Pathania) (hp assembly speaker)
उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार लगता है कि नौजवान हमारा भविष्य है. इसलिए अब हमारी जरूरत नहीं है. उन्होंने निर्विरोध चुनाव के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया. इस दौरान कुलदीप पठानिया ने कंवर दुर्गा चंद, संतराम, वीरभद्र सिंह, शांता कुमार, रामलाल ठाकुर और सुखराम शर्मा का भी सदन में जिक्र किया.
ये भी पढ़ें- भरत खेड़ा को मुख्यमंत्री सुक्खू के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी