धर्मशाला: प्रदेश में सरकारी सेवा में कार्यरत लाखों लोगों की वर्षों पुरानी और बहुत बड़ी मांग, पुरानी पेंशन को बहाल करना सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के लाखों कर्मचारियों को नववर्ष और लोहड़ी पर तोहफा दिया है. ये बात सीपीएस एवं पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कही है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू नेतृत्व वाली सरकार ने चुनावों में लोगों को 10 गारंटियां दी थी, उन्हें पूरा करना आरंभ कर दिया गया है. (Ashish Butail OPS restoration in Himachal)
आशीष बुटेल बोले- कांग्रेस ने पूरा किया वादा: उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोगों से जो वादा किया था उसे ओपीएस बहाली के रूप में पहली ही कैबिनेट में लागू कर प्रदेश के लाखों सरकारी सेवा में कार्यरत लोगों को लाभ दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में ओपीएस बहाल करने का वादा कांग्रेस की जनता को दी गई 10 गारंटी में शामिल था. सीएम ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से पहली ही कैबिनेट बैठक में इसे लागू करके हिमाचल वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों के साथ-साथ पालमपुर की समस्त जनता भी आज मुख्यमंत्री का दिल से आभार जता रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को महीने के 1500 रुपये सहायता राशि देने की दिशा में भी सरकार ने पहल कर सब कमेटी गठित की है. जो एक माह के भीतर 1500 रुपये की अदायगी के लिए रूपरेखा बनाने को लेकर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी ताकि इस गारंटी को भी लागू किया जा सकेगा.
केवल सिहं पठानिया बोले- जो कहा वो कर दिखाया: वहीं, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने हिमाचल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिए जन हितैषी फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल में ओपीएस बहाली के ऐतिहासिक निर्णय के साथ लाखों हिमाचल वासियों को लोहड़ी का तोहफा दिया है. विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वो कर दिखाती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावों के दौरान सोलन में हुई जनसभा में वादा किया था कि कांग्रेस सरकार बनते ही हिमाचल में ओपीएस बहाल की जाएगी. और अब कांग्रेस की सरकार ने ये वादा पूरा किया है. उन्होंने इसके लिए शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से सीएम का दिल से आभार जताया है. (Kewal Singh Pathania on OPS restoration)
विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपनी दूसरी गांरटी को लागू करने और प्रदेश में महिलाओं को महीने के 1500 रुपये सहायता राशि देने की दिशा में निर्णायक कदम उठाते हुए सब कमेटी गठित की है. ये एक महीने के भीतर 1500 रुपये की अदायगी के लिए दिशानिर्देश बनाने को लेकर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उनके अनुसार ये गारंटी भी जल्द लागू हो जाएगी. इसके अलावा सरकार ने 1 महीने में सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में प्रदेश के 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी निर्णायक कदम उठाए हैं. केवल सिंह पठानिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार आमजन की अपनी सरकार है. सरकार सभी 10 गारंटी को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है
ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet: लोहड़ी पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हिमाचल में OPS बहाल