ETV Bharat / state

25 जुलाई को होगी Army की भर्ती परीक्षा, इन दो जिलों के युवाओं के लिए केंद्र निर्धारित

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होगी. भर्ती की लिखित परीक्षा 30 मई 2021 को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. सभी अभ्यर्थियों को रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्र पर 25 जुलाई 2021 को सुबह साढ़े चार बजे पहुंचने को कहा गया है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 10:09 PM IST

कांगड़ा: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होगी. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती 14 से 28 फरवरी तक चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई थी. भर्ती की लिखित परीक्षा 30 मई 2021 को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को हो रहा है. सभी अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े चार बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है.

केंद्रीय विद्यालय योल में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1000 से 1638, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1639 से 2475 और आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में ही ट्रेड सोल्जर क्लर्क/एस के टी के रोल नंबर 47001 से 47201 की परीक्षा होगी.

बता दें कि सभी उम्मीदवारों को विशेष रूप से कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवा कर तीन दिन पहले की रिपोर्ट साथ में रखनी है या फिर कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का पहले डोज की सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य लेकर आना है. वहीं, सभी उम्मीदवार क्लिपबोर्ड, नीला और काला बॉल पेन, अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, फेस मास्क, हैंड ग्लव्स एवं हैंड सैनिटाइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और उसके जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित है.

वहीं, सात उम्मीदवार जिनका आरएमडीएस नंबर 1419, 1510, 3162, 3580, 3666, 3724 एवं 3858 है, उन्होंने अपना एड्मिट कार्ड नहीं लिया है. वह अपना एडमिट कार्ड 20 जुलाई 2021 से पहले भर्ती कार्यालय पालमपुर से अवश्य लेकर जाएं. ऐसे में बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

कांगड़ा और चंबा जिले के नवयुवकों को यह भी सुचिता किया जाता है की साल 2021-22 की भर्ती की रैली अधिसूचना (Notification) www.joinindianarmy वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. जिसका ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) 15 जुलाई से 28 अगस्त 2021 तक खुला रहेगा. सभी उम्मीदवारों का ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर: अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरा वाहन, जांच में जुटी पुलिस

कांगड़ा: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होगी. हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले के युवाओं के लिए सेना में खुली भर्ती 14 से 28 फरवरी तक चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में हुई थी. भर्ती की लिखित परीक्षा 30 मई 2021 को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को हो रहा है. सभी अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े चार बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा गया है.

केंद्रीय विद्यालय योल में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1000 से 1638, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1639 से 2475 और आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में ही ट्रेड सोल्जर क्लर्क/एस के टी के रोल नंबर 47001 से 47201 की परीक्षा होगी.

बता दें कि सभी उम्मीदवारों को विशेष रूप से कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवा कर तीन दिन पहले की रिपोर्ट साथ में रखनी है या फिर कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) का पहले डोज की सर्टिफिकेट अपने साथ अवश्य लेकर आना है. वहीं, सभी उम्मीदवार क्लिपबोर्ड, नीला और काला बॉल पेन, अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, फेस मास्क, हैंड ग्लव्स एवं हैंड सैनिटाइजर परीक्षा केंद्र पर अवश्य लेकर आएं. मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और उसके जैसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में लाना वर्जित है.

वहीं, सात उम्मीदवार जिनका आरएमडीएस नंबर 1419, 1510, 3162, 3580, 3666, 3724 एवं 3858 है, उन्होंने अपना एड्मिट कार्ड नहीं लिया है. वह अपना एडमिट कार्ड 20 जुलाई 2021 से पहले भर्ती कार्यालय पालमपुर से अवश्य लेकर जाएं. ऐसे में बिना एडमिट कार्ड के उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी.

कांगड़ा और चंबा जिले के नवयुवकों को यह भी सुचिता किया जाता है की साल 2021-22 की भर्ती की रैली अधिसूचना (Notification) www.joinindianarmy वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है. जिसका ऑनलाइन पंजीकरण (Registration) 15 जुलाई से 28 अगस्त 2021 तक खुला रहेगा. सभी उम्मीदवारों का ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर: अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरा वाहन, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.