ETV Bharat / state

मंडी के युवाओं ने सेना की वर्दी पहनने के लिए लगाई दौड़, 11 और 12 मार्च काे होगा मेडिकल - kangra latest news

कृषि विश्वविद्यालय मैदान पालमपुर में 2 से 10 मार्च तक सेना भर्ती की जा रही है. वहीं 11 व 12 मार्च काे मेडिकल के लिए रिजर्व रखा गया है. भर्ती निदेशक ने युवाओं से तय तिथि में ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने का आग्रह किया.

Army recruitment rally in Palampur
फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:48 PM IST

पालमपुरः कृषि विश्वविद्यालय मैदान पालमपुर में 2 मार्च काे जिला मंडी के बल्दवाड़ा, धर्मपुर, मंडी सदर व थुनाग तहसीलों के युवाओं ने सेना की वर्दी पहनने के लिए दौड़ लगाई. तड़के ही युवा मैदान के गेट पर पहुंच गए थे. 3 मार्च काे जाेगिंद्रनगर व सुंदरनगर तहसील, 4 मार्च काे काेटली, सरकाघाट, चच्याेग व करसाेग के युवा भाग लेंगे. 5 मार्च काे जिला मंडी के बालीचाैक, निहरी, औट, संधाेल, बदराेटा, लड भड़ाेल, बल्ह, पद्धर, बलद्वाड़ा, मंडी सदर, जाेगिंद्रनगर, सुंदरनगर, काेटली, सरकाघाट तहसीलाें के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी और चच्याेट तहसील के एकमात्र युवक के लिए साेल्जर नर्सिंग की भर्ती जाएगी.

इसी दिन कुल्लू जिला की आनी तहसीलाें के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी व एआरओ मंडी के तहत सभी तहसीलाें के नवयुवक क्लर्क एवं स्टाेर कीपर तकनीक पदाें में भर्ती किए जाएंगे.

11 व 12 मार्च काे होगा मेडिकल

6 मार्च काे जिला कुल्लू के कुल्लू, बंजार, आनी, सैंज, निरमंड व मनाली तहसील और लाहुल स्पीति जिला की उदयपुर, लाहुल, स्पीति व काजा तहसील के युवाओं का परीक्षण होगा. 7 मार्च काे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के अंतर्गत सभी तहसीलाें के युवाओं के लिए सभी 3220 युवाओं के लिए साेल्जर तकनीक की भर्ती हाेगी.

8 मार्च काे ऊना व बिलासपुर जिलाें व 9 मार्च काे हमीरपुर जिला की सभी तहसीलाें के युवा साेल्जर तकनीकी में किस्मत आजमाएंगे. 10 मार्च काे भर्ती कार्यालय शिमला के सभी जिले पालमपुर कार्यालय का चंबा जिला व मंडी के लिए साेल्जर क्लर्क व एसकेटी और साेल्जर तकनीक पदाें के लिए भर्ती हाेगी. वहीं, 11 व 12 मार्च काे मेडिकल के लिए रिजर्व रखा गया है. भर्ती निदेशक ने युवाओं से तय तिथि में ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंः- डिप्ली स्पीकर हंसराज बोले: विक्रमादित्य के खिलाफ लाया जाए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

पालमपुरः कृषि विश्वविद्यालय मैदान पालमपुर में 2 मार्च काे जिला मंडी के बल्दवाड़ा, धर्मपुर, मंडी सदर व थुनाग तहसीलों के युवाओं ने सेना की वर्दी पहनने के लिए दौड़ लगाई. तड़के ही युवा मैदान के गेट पर पहुंच गए थे. 3 मार्च काे जाेगिंद्रनगर व सुंदरनगर तहसील, 4 मार्च काे काेटली, सरकाघाट, चच्याेग व करसाेग के युवा भाग लेंगे. 5 मार्च काे जिला मंडी के बालीचाैक, निहरी, औट, संधाेल, बदराेटा, लड भड़ाेल, बल्ह, पद्धर, बलद्वाड़ा, मंडी सदर, जाेगिंद्रनगर, सुंदरनगर, काेटली, सरकाघाट तहसीलाें के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी और चच्याेट तहसील के एकमात्र युवक के लिए साेल्जर नर्सिंग की भर्ती जाएगी.

इसी दिन कुल्लू जिला की आनी तहसीलाें के लिए साेल्जर सामान्य ड्यूटी व एआरओ मंडी के तहत सभी तहसीलाें के नवयुवक क्लर्क एवं स्टाेर कीपर तकनीक पदाें में भर्ती किए जाएंगे.

11 व 12 मार्च काे होगा मेडिकल

6 मार्च काे जिला कुल्लू के कुल्लू, बंजार, आनी, सैंज, निरमंड व मनाली तहसील और लाहुल स्पीति जिला की उदयपुर, लाहुल, स्पीति व काजा तहसील के युवाओं का परीक्षण होगा. 7 मार्च काे सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के अंतर्गत सभी तहसीलाें के युवाओं के लिए सभी 3220 युवाओं के लिए साेल्जर तकनीक की भर्ती हाेगी.

8 मार्च काे ऊना व बिलासपुर जिलाें व 9 मार्च काे हमीरपुर जिला की सभी तहसीलाें के युवा साेल्जर तकनीकी में किस्मत आजमाएंगे. 10 मार्च काे भर्ती कार्यालय शिमला के सभी जिले पालमपुर कार्यालय का चंबा जिला व मंडी के लिए साेल्जर क्लर्क व एसकेटी और साेल्जर तकनीक पदाें के लिए भर्ती हाेगी. वहीं, 11 व 12 मार्च काे मेडिकल के लिए रिजर्व रखा गया है. भर्ती निदेशक ने युवाओं से तय तिथि में ही भर्ती मैदान में प्रवेश करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ेंः- डिप्ली स्पीकर हंसराज बोले: विक्रमादित्य के खिलाफ लाया जाए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.