धर्मशालाः कांगड़ा के रानीताल मर्डर हादसे की गुत्थी को सुलझाने में देहरा पुलिस ने कामयाबी हासिल की है. मृतक टैक्सी ड्राइवर की हत्या सेना के एक जवान ने उसकी पत्नी से अवैध संबंधों के चलते की जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने 28 वर्षीय हनुमंत पुत्र ओम प्रकाश गांव जामाबाड़ी डाकघर हांसी जिला हिसार हरियाणा को हिसार से पकड़ा है और आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हनुमंत ने उसकी पत्नी से टैक्सी ड्राइवर अश्विनी कुमार के नाजायज संबंधों के चलते उसकी हत्या की. वहीं अभी तक पुलिस को रिवाल्वर के लाइसेंस की कॉपी बरामद नहीं हुई है. आरोपी जवान ने पूछताछ के दौरान बताया कि टैक्सी ड्राइवर अश्विनी कुमार के उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे.
आरोपी ने बताया कि एक दिन वह कहीं बाहर गया था और वह जब अपने क्वार्टर लौट रहा था तब उसने अश्विनी कुमार को अपने क्वार्टर में घुसते हुए देखा. उस समय कमरे में सिर्फ उसकी पत्नी थी. दोनों एक घंटे तक अंदर रहे और वह बाहर से छुपकर सब देखता रहा. अश्विनी कुमार के कमरे से जाने के बाद जब वह अंदर गया तो उसने पत्नी से इस बारे में कोई बात नहीं की.
वहीं इस हादसे के बाद हनुमंत अश्विनी के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया और उसकी हत्या की साजिश रची. 22 सितंबर को चौबीन चौक से किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से अश्विनी को फोन कर उसने टैक्सी बुक करवाई. इस दौरान पहले चामुंडा व इसके आसपास के इलाके में घूमा, लेकिन वहां उसे मारने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ. इसके बाद वह रानीताल की तरफ रवाना हुआ और दोपहर 3 बजे रास्ते में एक सुनसान जगह देखकर उसने अश्विनी कुमार को गाड़ी रोक कर फोटो लेने को कहा. आरोपी ने अश्विनी कुमार को डंगे के नीचे जाकर एंगल बनाकर फोटो लेने को कहा. अश्विनी कुमार फोटो लेने के लिए जैसे ही डंगे के नीचे उतरा हनुमंत ने उस पर गोलियां बरसा दीं.
पुलिस ने लापता गाड़ी भी दो दिन पहले सेना के जवान के सरकारी क्वाटर से बरामद की और आरोपी की निशानदेही पर दो किलोमीटर दूर से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर व 11 जीवित गोलियां भी बरामद की हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी सेना के जवान हनुमंत को देहरा कोर्ट में रविवार को पेश किया. कोर्ट ने उसे चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.