कांगड़ा: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एक दिवसीय हमीरपुर दौरे पर जाने के क्रम में कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हिमाचल की सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने सुक्खू सरकार को एक साल का कार्यकाल पूरा होने पहले बधाई दी, फिर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि जो, उन्होंने प्रदेश के लोगों को गारंटियां दी थीं वो सब फेल हो चुकी हैं. जिन बहनों को उन्होंने हर माह 15-15 सौ रुपये देने का वादा किया था, वो आज तक नहीं दिया.
अनुराग ठाकुर ने कहा आज हिमाचल की हर बहन का 18-18 हजार रुपये का कर्ज सुक्खू सरकार के ऊपर देनदारी के तौर पर है. वहीं, उन नौजवानों का कर्जा इस सरकार पर है, जिन्हें 6 सौ करोड़ रूपये के स्टार्टअप योजना के तहत स्वरोजगार देना था. पशुपालकों से सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से दूध खरीदने की बात हुई थी. बिजली दरों को मुफ्त करने का जो वादा किया था, वो भी पूरा नहीं किया. सरकार ने बल्कि बिजली पानी के बिल के दरों को बढ़ा दिया. सरकार को पहले उनका जवाब देना चाहिए, फिर जश्न मनाना चाहिए.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज देश तरक्की और उन्नति की राह पर अग्रसर है. पीएम मोदी के नेतृत्व में गरीबों के कल्याण और देश के विकास के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गईं है, जिसके कारण पिछले 9 सालों में 4 करोड़ पक्के मकान, 12 करोड़ शौचालय, 13 करोड़ नल से जल और हर गांव हर घर बिजली पहुंचाने का कार्य हुआ है. 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रूपये के तहत बिलकुल मुफ्त इलाज मिलना समेत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज देना और मुफ्त वैक्सीन जैसी योजनाएं आज देश में चल रही हैं. ऐसे में जो बाकी लोग हैं, जो लाभार्थी हो सकते हैं, उन तक इनकी जानकारी पहुंचे और देश भर के लोगों को इससे अवगत भी करवाया जाए. इसलिए देश की 2 लाख 69 हजार पंचायतों में और चार हजार 1 सो लोकल बॉडीज में ये विकसित भारत संकल्प यात्रा जाने वाली है, जो देश के लोगों में विश्वास और प्रतिज्ञा लेने के लिए प्रेरित करेगी.
उन्होंने कहा कि 2047 से पहले हम भारत को एक विकसित देश बनाएंगे, जिसमें हर भारतीय अपनी अहम भूमिका निभायेगा. इसके जरिए जहां एक ओर गरीबों का कल्याण देश का विकास और विकसित भारत का निर्माण उसकी उपलब्धि होगी. वहीं, लाभार्थियों को जागरूकता भी मिलेगी. वहीं, कांग्रेस की और से इस यात्रा पर उठाए जा रहे सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा जो कांग्रेस कभी गरीबी हटाओ का नारा दिया करती थी, उनके कार्यकाल में गरीबों को कोई सुविधा नहीं मिली लेकिन गरीब मां के बेटे नरेंद्र मोदी जब जीत के आये तो उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई और आज करोड़ों लोगों को पक्के मकान से लेकर शौचालय बनवाये. केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए धन मुहैया करवा रही है, लेकिन उसमें भी कांग्रेस की सरकारें लोगों को लाभ नहीं पहुंचा पा रहीं.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस हमेशा से भ्रष्टाचार की जननी के तौर पर ही कार्य करती रही है. उनके बड़े नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक भ्रष्टाचार में डूबे रहे और भ्रष्टाचरियों को ही पनाह देकर पैदा करते रहे. आज भी कांग्रेस के एक सांसद के पास छापेमारी के दौरान इतना धन मिला कि गिनती करने वाली मशीनें तक हांफ गई. उन्होंने कहा आज जिन भी पार्टियों के साथ कांग्रेस का गठबंधन चल रहा है वो सब कहीं न कहीं भ्रष्टाचार में डूबी रही हैं. केजरीवाल जैसे लोगों की पार्टी का तो हाल बेहाल है, इनके मंत्री भ्रष्टाचार के चलते सरकार में कम जेल में ज्यादा हैं. ये सब एक ठगबंधन बना है, जिसमें ठगने वाले सभी एक साथ आ गए हैं. कांग्रेस और करप्शन दोनों सगी बहनें हैं, अगर इनमें से एक को ले आओ तो दूसरी अपने आप साथ में आ जाती है.
ये भी पढ़ें: 'करप्शन और कांग्रेस सगी बहनें, जहां एक जाती है, दूसरी खुद चली आती है'