धर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला के साथ लगते मैक्लोडगंज नड्डी गांव के पास गुना माता ट्रेक की ट्रेकिंग पर निकला विदेशी पर्यटक लापता हो गया है. प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ की टीम के साथ उसकी तलाश के लिए सर्च अभियान चल रहा है. जानकारी के अनुसार पर्यटक अमेरिका का रहने वाला है और उसका नाम मैक्समिलियन लोरेंज है. वह नड्डी गांव के आरा कैंप में पिछले 15 दिनों से ठहरा हुआ था. 7 नवंबर को फुलमून के दिन वह ध्यान साधना के लिए गुना माता ट्रैक पर गया था, उसने आठ नवंबर को संदेश भेजा था कि वह रास्ता भटक गया है. इसके बाद आरा कैंप के प्रबंधक ने उसके लापता होने की सूचना थाने में लिखवाई. (american tourist missing from guna mata trekking) (American tourist missing in McLeodganj)
सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस और जिला प्रशासन हरकत में आ गए एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू टीम को रवाना कर दिया गया. अभी मौसम खराब चल रहा है, इसलिए उसका पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस संबंध में एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा ने बताया कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने पत्र लिखकर एसडीआरएफ टीम को अमेरिकन पर्यटक को ढूंढने के निर्देश दिए गए हैं. (Weather Update Himachal Pradesh) (Rain In Dharamshala) (Snowfall in Kangra)
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के ऊपरी क्षेत्र नड्डी से सात दिन से एक विदेशी लापता: वहीं, जिला कांगड़ा के एसपी खुशहाल शर्मा ने इस बारे में बताया कि जिला प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम पुलिस के जवानों के साथ उस विदेशी की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तलाश में स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. उन्होंने बताया कि विदेशी नागरिक की तलाश करने के लिए डॉग स्क्वायड के साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि, पुलिस, एसडीआरएफ, पर्वतारोहण केंद्र, स्थानीय ट्रेकर्स के माध्यम से उसे ढूंढा जा रहा है. सोमवार को बारिश की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कतें आई. फिलहाल लापता पर्यटक का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. (american tourist missing in dharamshala) (american tourist missing in himachal)
ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी, फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए अटल टनल बंद