इंदौरा: कोविड-19 ने सब को मुसीबत में डाल रखा है. इस मुश्किल की घड़ी में कई जागरुक लोग जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इस संकट के समय में भी लोगों को लूटने का मौका नहीं छोड़ रहे.
जिला कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल की पंचायत भपू के सरकारी राशन डिपू में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. जहां पर शिकायतकर्ता बलवंत सिंह ने राशन डिपो संचालक के खिलाफ विभाग को शिकायत की. जिस पर सुनवाई करने के लिए रविवार को फूड इंस्पेक्टर ने डिपो में आकर लोगों की शिकायतों को सुना.
ग्रामीणों ने उक्त संचालक के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि डिपो संचालक ने जब उन्हें राशन वितरित किया तो उस समय न ही कोई रेट लिस्ट बाहर लगाई थी और न ही सरकार द्वारा मुफ्त भेजे गए राशन का विवरण या कोई संबंधित जानकारी दी गई थी. इस घटना को लेकर लोगों ने फूड इंस्पेक्टर इंदौरा मनोज मेहरा से अपील की है कि इस डिपो संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.
मामले को लेकर जब जब उक्त सरकारी राशन डिपो संचालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी उपभक्ताओं को सही तरीके से राशन दिया है और उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है.
वहीं, जब फूड इंस्पेक्टर इंदौरा मनोज मैहरा से बात की गई तो उन्होंने कहा के भपू पंचायत के राशन डिपो के संचालक के खिलाफ अनियमताओं की शिकायतें आ रही थी जिस पर कार्रवाई करने के लिए उन्होंने डिपो का निरक्षण किया. वहीं जांच के दौरान अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो डिपो संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.