ETV Bharat / state

आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला ने रेडियो किसान दिवस पर किया क्विज का आयोजन

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:54 PM IST

रेडियो किसान दिवस के अवसर पर आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला ने किसान क्विज का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने किसानों और विशेषज्ञ का स्वागत किया और साथ ही क्विज से संबंधित नियमों से अवगत करवाया.

radio
radio

धर्मशाला: आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला ने सोमवार को रेडियो किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष रेडियो किसान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य आकर्षण किसानों और विशेषज्ञ में कृषि से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करना रहा. क्विज के लिए किसानों के तीन समूह बनाए गए थे. जिनके नाम मशरूम (खुम्ब) की विभिन्न प्रजातियों के नाम के ऊपर रखे गए थे. इन तीन समूहों के नाम बटन मशरूम, शटाके मशरूम और ढींगरी मशरूम रखे गए थे. हर समूह में तीन-तीन उन्नत किसानों व उन्नत महिला किसानों को शामिल किया गया.

इस कार्यक्रम में किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने किसानों और विशेषज्ञ का स्वागत किया और साथ ही क्विज से संबंधित नियमों से अवगत करवाया. विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) डॉ.श शिकांता पठानिया इस प्रश्नोत्तरी के क्विज मास्टर रहीं. जो जायका परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक के पद पर चैतडू कांगड़ा में कार्यरत हैं.

इस दौरान किसानवाणी के प्रसिद्ध किरदारों रसीलू राम, बड़का चाचू और शन्नो ताई ने इस कार्यक्रम में समां बांधा. इस प्रश्नोत्तरी का प्रसारण आकाशवाणी धर्मशाला यानि एफएम 103.4 मेगाहेर्ट्ज पर सोमवार को शाम साढ़े छः से सात बजे तक किसानवाणी कार्यक्रम में और शेष भाग शाम सात बजकर बीस मिनट से सात बजकर चालीस मिनट तक किया गया.

आकाशवाणी प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने कहा कि आकाशवाणी धर्मशाला ने रेडियो किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें अधिक से अधिक किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी जा सके. कार्यक्रम के संयोजन में दीपक कुमार मित्रा, प्रसारण निष्पादक ने विशेष योगदान दिया.

पढ़ें: 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने भी साधे गजब के निशाने

धर्मशाला: आकाशवाणी केन्द्र धर्मशाला ने सोमवार को रेडियो किसान दिवस के अवसर पर एक विशेष रेडियो किसान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य आकर्षण किसानों और विशेषज्ञ में कृषि से संबंधित सूचनाओं का आदान-प्रदान करना रहा. क्विज के लिए किसानों के तीन समूह बनाए गए थे. जिनके नाम मशरूम (खुम्ब) की विभिन्न प्रजातियों के नाम के ऊपर रखे गए थे. इन तीन समूहों के नाम बटन मशरूम, शटाके मशरूम और ढींगरी मशरूम रखे गए थे. हर समूह में तीन-तीन उन्नत किसानों व उन्नत महिला किसानों को शामिल किया गया.

इस कार्यक्रम में किसानवाणी के प्रभारी और कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने किसानों और विशेषज्ञ का स्वागत किया और साथ ही क्विज से संबंधित नियमों से अवगत करवाया. विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) डॉ.श शिकांता पठानिया इस प्रश्नोत्तरी के क्विज मास्टर रहीं. जो जायका परियोजना के खंड परियोजना प्रबंधक के पद पर चैतडू कांगड़ा में कार्यरत हैं.

इस दौरान किसानवाणी के प्रसिद्ध किरदारों रसीलू राम, बड़का चाचू और शन्नो ताई ने इस कार्यक्रम में समां बांधा. इस प्रश्नोत्तरी का प्रसारण आकाशवाणी धर्मशाला यानि एफएम 103.4 मेगाहेर्ट्ज पर सोमवार को शाम साढ़े छः से सात बजे तक किसानवाणी कार्यक्रम में और शेष भाग शाम सात बजकर बीस मिनट से सात बजकर चालीस मिनट तक किया गया.

आकाशवाणी प्रभारी एवं कार्यक्रम प्रमुख गेरिन्द्र सी. ठाकुर ने कहा कि आकाशवाणी धर्मशाला ने रेडियो किसान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें अधिक से अधिक किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी जा सके. कार्यक्रम के संयोजन में दीपक कुमार मित्रा, प्रसारण निष्पादक ने विशेष योगदान दिया.

पढ़ें: 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप संपन्न, स्वास्थ्य मंत्री सैजल ने भी साधे गजब के निशाने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.