धर्मशाला: धर्मशाला उपचुनाव को लेकर जहां राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है, वहीं जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं. जानकारी के अनुसार उपचुनाव के दौरान धर्मशाला विधानसभा में संवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा. वहीं, मतदान के दौरान लगभग 18 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.
बता दें कि उपचुनाव के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होना है. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 10 संवेदनशील और 4 क्रिटिकल पोलिंग बूथ चिन्हित किए गए हैं. निर्वाचन विभाग ने धर्मशाला के क्रिटिकल और संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग करने का निर्णय लिया है, जिससे उन बूथों की डायरेक्ट मॉनिटरिंग की जा सके.
बूथों पर 50 के लगभग माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं. वहीं, अक्षम लोगों के लिए दाड़ी में अलग से पोलिंग बूथ बनाया गया है. गौरतलब है कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 81 हजार 500 के लगभग मतदाता हैं और 88 पोलिंग बूथ हैं. निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.