कांगड़ा/पालमपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जिला कांगड़ा में शनिवार और रविवार को जिला प्रशासन ने पूर्ण बंद का एलान किया है. प्रशासन ने नए आदेश में कहा है कि शनिवार और रविवार को सभी ढाबे और रेस्टोरेंट पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, ताकि कोरोना के संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सके. साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील भी की है.
आवश्यक काम होने पर ही बाहर निकले लोग
पालमपुर एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि क्षेत्र में नए आदेश के अनुसार शनिवार और रविवार को सभी ढाबे और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार जो भी गाइडलाइन जारी कर रही है, उसका पालन करें. उन्होंने कहा कि घरों से तभी बाहर निकलें जब बहुत आवश्यक काम हो.
कांगड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
कांगड़ा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे कोरोना का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसके अलावा रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक सभी बाजार बंद हो रहे हैं, ताकि कोरोना से जंग जीती जा सके.
ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत