धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चलाये गये अनिश्चितकालीन धरने के 24वें दिन शनिवार को परिषद कार्यकर्ताओं ने सीयू प्रशासन के खिलाफ व केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना किया.
विद्यार्थी परिषद के छात्र पूरा दिन कचहरी चौक पर बैठकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. इसी के साथ विद्यार्थी परिषद की भूख हड़ताल को भी आज 17 दिन हो गए हैं. 17वें दिन संजीव व निखिल भूख हड़ताल पर बैठे, जो कल दोपहर 12 बजे तक बिना कुछ खाए बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें: पार्वती परियोजना की टनल का काम जोरों पर, जल्द पूरा होने की उम्मीद
12 साल से नहीं हो रहा काम
केंद्रीय विश्ववद्यालय के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि सीयू की स्थापना हुए 12 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केंद्रीय व राज्य सरकारों को मिलीभगत के कारण धरातल पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का कोई नामोनिशान नहीं है. स्थाई परिसर तो दूर की बात है, केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में अभी तक छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. लाइब्रेरी में बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, न ही मीडिया के छात्रों को लैब व कैमरा की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है.
अनिश्चितकाल के लिए चलेगा धरना
एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि देहरा में भूमि मिलने के बावजूद वहां पर अभी तक कोई निर्माण शुरू नहीं हुआ है. इसलिए जब तक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य होता नहीं दिखाई देगा, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना इसी तरह चलता रहेगा व विद्यार्थी परिषद लगातार संघर्ष करती ही रहेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कचहरी चौक पर धरने के दौरान धर्मशाला क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता और कई समाजसेवी संगठनों के लोग भी धरने पर बैठे और उन्होंने विद्यार्थी परिषद को अपना समर्थन प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेगी जयराम सरकार