ETV Bharat / state

धर्मशाला नगर निगम चुनाव में किस्मत अजमाने को तैयार AAP, 22 मार्च को प्रत्याशियों के नाम होंगे घोषित - AAM AADMI PARTY HIMACHAL

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी दोनों अपना दमखम दिखाने के मूड़ में हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. नगर निगम चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम आम आदमी पार्टी 22 मार्च तक घोषित कर देगी.

AAM AADMI PARTY  FIGHT READY TO CONTEST IN DHARAMSHALA MUNCIPAL ELECTION
धर्मशाला नगर निगम चुनाव में किस्मत अजमाने को तैयार AAP
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:52 PM IST

धर्मशालाः नगर निगम चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी दोनों अपना दमखम दिखाने के मूड़ में हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार को कोतवाली बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करने के साथ दिल्ली सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इस बार के नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करते हैं, तो प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

'तीसरा विकल्प- आम आदमी पार्टी'

आम आदमी पार्टी धर्मशाला के युवा अध्यक्ष अनूप पटियाल, मीडिया प्रभारी सूरज शर्मा व संगठन मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव में धर्मशाला की जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम आम आदमी पार्टी 22 मार्च तक घोषित कर देगी.

धर्मशाला के लोग चाहते हैं बदलाव

संजीव ने दावा किया कि लोगों से बातचीत के बाद अब यह महसूस होना शुरू हो गया है कि धर्मशाला के लोग अब बदलाव चाहते हैं. संजीव ने कहा कि नगर निगम चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी की लड़ाई बीजेपी व कांग्रेस के खिलाफ नहीं, बल्कि विकास के रुके कामों को लेकर है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो मॉडल दिल्ली में लाई है. वही मॉडल वे अब हिमाचल प्रदेश में लाना चाहते हैं.

ये भी पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार

धर्मशालाः नगर निगम चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी दोनों अपना दमखम दिखाने के मूड़ में हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस दौड़ में पीछे नहीं हैं. आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी शुक्रवार को कोतवाली बाजार व इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आह्वान करने के साथ दिल्ली सरकार के कामों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इस बार के नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करते हैं, तो प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

पढ़ें: SMC शिक्षकों के नियमितीकरण को सरकार की 'न', विनय कुमार बोले- कांग्रेस सरकार आने पर हम बनाएंगे योजना

'तीसरा विकल्प- आम आदमी पार्टी'

आम आदमी पार्टी धर्मशाला के युवा अध्यक्ष अनूप पटियाल, मीडिया प्रभारी सूरज शर्मा व संगठन मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि इस बार के नगर निगम चुनाव में धर्मशाला की जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनावों में लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम आम आदमी पार्टी 22 मार्च तक घोषित कर देगी.

धर्मशाला के लोग चाहते हैं बदलाव

संजीव ने दावा किया कि लोगों से बातचीत के बाद अब यह महसूस होना शुरू हो गया है कि धर्मशाला के लोग अब बदलाव चाहते हैं. संजीव ने कहा कि नगर निगम चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी की लड़ाई बीजेपी व कांग्रेस के खिलाफ नहीं, बल्कि विकास के रुके कामों को लेकर है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो मॉडल दिल्ली में लाई है. वही मॉडल वे अब हिमाचल प्रदेश में लाना चाहते हैं.

ये भी पढे़ंः पंच-परमेश्वरों ने नहीं चुकाई साढ़े चार करोड़ की रकम, वसूली के लिए एक्शन में सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.