धर्मशाला/कांगड़ा: शाहपुर के क्यारी गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ धारा 306 और 498A के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक इस महिला की शादी क्यारी गांव में साल 2016 में हुई थी और आरोप ये है कि महिला का पति शराब पीने का आदी था और आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.
इतना ही नहीं इस घटना से पहले भी आरोपी पति के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में घरेलू हिंसा का मामला विचाराधीन था. बताया ये जा रहा है कि बीती रात भी पति-पत्नी के बीच आपसी मनमुटाव और झगड़ा हुआ था जिसके बाद महिला ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया. इस कदम के बाद महिला की तबियत इतनी बिगड़ गई कि उसे आनन-फानन में टांडा अस्पताल कांगड़ा पहुंचाया गया मगर वहां महिला ने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने पुलिस थाना शाहपुर में आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने और पत्नी के साथ क्रूरता संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस हादसे के बाद क्यारी गांव में अचानक से नियम कानून को लेकर माहौल बिगड़ गया. जिसको मद्देनजर रखते हुए पुलिस को धर्मशाला से अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती करनी पड़ी और माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने का काम किया गया. फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में मृतक महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. ASP वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है.
Read Also- NIRF की ओवरऑल रैंकिंग में NIT हमीरपुर टॉप 200 में भी नहीं, प्रदेश के चार संस्थान आगे निकले