धर्मशाला: धर्मशाला शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा 634.79 करोड़ रुपये की 75 परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं. धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत 190 करोड़ के 25 प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है. जिसमें 95 करोड़ के कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से स्मार्ट सिटी ने मिलकर पूरे किए हैं. जबकि, 145 करोड़ की 17 परियोजनाओं के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है.
धर्मशाला पर्यटन की दृष्टि से अहम स्थान रखता है. धर्मशाला राज्य के सबसे जीवंत शहर के रूप में उभरा है, जो हर साल न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इस शहर को विदेशी और घरेलू पर्यटकों के लिए अधिक सुंदर और आकर्षक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और स्थानीय लोगों को आधुनिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
स्मार्ट सिटी धर्मशाला लिमिटेड के जीएम संजीव सैनी का कहना है कि कुल 634.79 करोड़ की लागत से 75 परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसमें 190 करोड़ की 25 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है. संजीव सैनी ने कहा कि मई 2022 से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केंद्र सरकार से 90:10 के अनुपात में बजट उपलब्ध हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा 31 जुलाई 2022 तक विभिन्न कार्यों के टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था. जिसके तहत लगभग 300 करोड के 33 नए प्रोजेक्टओं के कार्य आवंटित किए जा चुके हैं जोकि प्रगति पर है.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 540 करोड़ रुपए के कार्य किए जा रहे हैं, जबकि 95 करोड रुपए के कार्य अन्य विभागों के साथ मिलकर किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकतर परियोजनाएं आपस में इंटरकनेक्टेड है और स्मार्ट सिटी के तहत विभिन्न परियोजनाओं के लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. धर्मशाला के स्थानीय लोगों का कहना है कि स्मार्ट सिटी बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलना आरंभ हो चुकी हैं. जहां युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए मनोरम पार्कों का निर्माण किया गया है, वहीं टाइलों के माध्यम से शहर के रास्तों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है.
शहर में स्थापित किए जा रहे सीसीटीवी कैमरों से जहां चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी, वहीं इससे ट्रैफिक जाम और तेज रफ्तार वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी. साथ ही स्मार्ट बस स्टॉप की सुविधा भी लोगों को मिलना शुरू हो गई है. शहर में स्मार्ट रोड़ और ओवरहेड पेयजल पाइपों सहित बिजली व टेलीफोन की तारों को अंडरग्राउंड करने का कार्य जारी है. जिसके पूर्ण होने के बाद धर्मशाला की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई नजर आएगी. साथ ही इलेक्ट्रिक बसों से यातायात सुविधा बेहतर होगी तथा पर्यावरण भी सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़ें: पुल की रेलिंग तोड़ सुकेती खड्ड में गिरा टिप्पर, एक की मौत एक घायल