कांगड़ा: जिला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी वजह से जिला में 6 नए कंटेनमेंट जोन बनाये गए हैं. कांगड़ा जिला में अब तक 19 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं, जिनमें से 13 कंटेनमेंट जोन से पाबंदियां हटा दी गई है, जबकि 6 इलाकों में अब भी पाबंदियां जारी हैं.
मौजूदा दौर में भवारना, पाइसा खास, डाड, दराटी, सोरनु और नालाहड़ी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इन इलाकों में लोगों के आने जाने पर पूरी तरह से रोक है. साथ ही उन्हें जरूरी सामान लेने के लिए भी बाहर निकलने पर रोक है. लोगों को जरूरी सामान पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से उनके घरों में ही मिल रहा है.
वहीं, जिला में मार्च महीने से लेकर अब तक 79 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 54 लोगों का इलाज किया जा रहा है और 28 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर वापिस भेज दिए गए हैं. जिला में कोरोना वायरस से अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है.
कोरोना संक्रमण से लोगों के ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी आई है, जिससे प्रशासन और सवास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. जिला में एक सप्ताह में ही 15 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौटे हैं.
इसी को लेकर डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम सावधानी बरतने की सलाह दी है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति का कहना है कि लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही है. उन्होंने कहा कि बेशक ये रोग असाध्य है, लेकिन सावधानियां बरतने से इससे बचाव किया जा सकता है.