ETV Bharat / state

8 पुलिस और 7 सेना के जवानों सहित कांगड़ा में 41 नए कोरोना पॉजिटिव केस - कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा में बुधवार को आठ पुलिस जावान, दो स्वस्थ्य कर्मी और सेना के सात जवानों सहित 41 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. पुलिस के सभी जवान हरिपुर थाने में तैनान थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी पुलिस जवानों को होम आईसोलेट किया गया है.

tanda medical college
tanda medical college
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:03 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बुधवार को आठ पुलिस जावान, दो स्वस्थ्य कर्मी व सेना के सात सेना के जवानों सहित 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. पुलिस के आठों जवान हरिपुर थाने में तैनान थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी पुलिस जवानों को होम आईसोलेट किया गया है.

साथ ही टांडा अस्पताल में दो स्वास्थ्य कर्मी और योल में संस्थागत क्वारंटाइन सेना के सात जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा कांगड़ा में छह लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं.

कोरोना पॉजिटिव लोगों में 24 से 53 वर्ष से आठ पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, टांडा अस्पताल की 23 और 26 वर्षीय दो डॉक्टर व स्वस्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा टांडा अस्पताल में अपचाराधीन मूंदला गांव का 58 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है.

वहीं, योल में संस्थागत क्वारंटाइन 24 से 39 वर्ष के सात सेना के जवान भी पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा के धुरकड़ी का 34 वर्षीय व्यक्ति, जोकि बाहरी राज्य से आया था. पालमपुर के खैरा का 59 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव आया है.

बिहार का 24 वर्षीय प्रवासी भी संक्रमित आया है और परौर में संस्थागत क्वारंटाइन था. इसके अलावा जसवां के वाड़ी गांल की 45,50 और 55 वर्षीय 3 महिलाएं किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित पाई गई हैं. टांडा अस्पताल में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला परिवार के पॉजिटिव सदस्य के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आई हैं.

इसके अलावा डाडासीबा की 58 वर्षीय महिला, बेह गांव की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुई है. संसारपुर टैरेस की एक 39 वर्षीय महिला बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव आई है. सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. दूसरी ओर कांगड़ा में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

फिलहाल कांगड़ा में 926 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 267 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है और आठ लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है.

पढ़ें: BREAKING: सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, एक ने PGI में तोड़ा दम

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बुधवार को आठ पुलिस जावान, दो स्वस्थ्य कर्मी व सेना के सात सेना के जवानों सहित 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. पुलिस के आठों जवान हरिपुर थाने में तैनान थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी पुलिस जवानों को होम आईसोलेट किया गया है.

साथ ही टांडा अस्पताल में दो स्वास्थ्य कर्मी और योल में संस्थागत क्वारंटाइन सेना के सात जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा कांगड़ा में छह लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं.

कोरोना पॉजिटिव लोगों में 24 से 53 वर्ष से आठ पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, टांडा अस्पताल की 23 और 26 वर्षीय दो डॉक्टर व स्वस्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा टांडा अस्पताल में अपचाराधीन मूंदला गांव का 58 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है.

वहीं, योल में संस्थागत क्वारंटाइन 24 से 39 वर्ष के सात सेना के जवान भी पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा के धुरकड़ी का 34 वर्षीय व्यक्ति, जोकि बाहरी राज्य से आया था. पालमपुर के खैरा का 59 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव आया है.

बिहार का 24 वर्षीय प्रवासी भी संक्रमित आया है और परौर में संस्थागत क्वारंटाइन था. इसके अलावा जसवां के वाड़ी गांल की 45,50 और 55 वर्षीय 3 महिलाएं किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित पाई गई हैं. टांडा अस्पताल में 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला परिवार के पॉजिटिव सदस्य के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आई हैं.

इसके अलावा डाडासीबा की 58 वर्षीय महिला, बेह गांव की 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमण का शिकार हुई है. संसारपुर टैरेस की एक 39 वर्षीय महिला बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के पॉजिटिव आई है. सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. दूसरी ओर कांगड़ा में 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

फिलहाल कांगड़ा में 926 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 267 कोरोना संक्रमितों का इलाज जारी है और आठ लोगों की अब तक जान भी जा चुकी है.

पढ़ें: BREAKING: सोलन में बुधवार को कोरोना से दो लोगों की मौत, एक ने PGI में तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.