पालमपुरः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सोमवार को शहीद कै. विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में 3 दिवसीय अंतर महाविद्यालय तायक्वोंडों प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता में 22 महाविद्यालयों के 160 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि ताइक्वांडो खेल आत्म सुरक्षा के लिए बहुत प्रभावी है. प्रदेश की बेटियां भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं. मार्शल आर्ट को भी अंतर राष्ट्रीय स्तर पर खेल के रूप में मान्यता प्राप्त है और इस खेल में भी भारतीय और प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया है.
परमार ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय पालमपुर का नामकरण वीर योद्धा शहीद कै. विक्रम बतरा के नाम पर है, ये हम सभी को देशभक्ति और महान बनने की प्रेरणा देता है. बच्चों से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि महान लोगों के मार्ग पर चलकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा लें. धैर्य, संयम और मेहनत से ही किसी भी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने अध्यापकों से भी आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ नैतिकता और नैतिक कर्तव्यों के बारे भी शिक्षित करें जिससे समाज में उनका आचरण, व्यवाहर तथा दृष्टिकोण भी बेहतर हो सके.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए बचनबद्ध है. महाविद्यालय के छात्रों को आश्वस्त करते हुए बताया कि उनकी सभी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर सरकार के शीतकालीन प्रवास के दौरान पूरा करवा दिया जाएगा.