धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच वीरवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा से राहत की खबर मिली है. टीएमसी में कोविड-19 संक्रमित उपचाराधीन 4 जमातियों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अब इन्हें छुट्टी देने से पहले दोबारा इनका टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. एहतियात के तौर पर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी इन्हें होम क्वारंटाइन रहना पड़ेगा. जिला कांगड़ा से सबंधित कोविड-19 संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों सहित अन्य 29 संदिग्धों की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है. टीएमसी में जांचे 29 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि जिला कांगड़ा में अभी तक 4 मामले पॉजिटिव मिले हैं और इनमें दो मरीज स्वस्थ्य होकर घर चले गए हैं. मैक्लोडगंज में तिब्बती समुदाय से सबंध रखने वाले 1 बुजुर्ग की मृत्यु हो चुकी है.
वहीं, दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल होकर कांगड़ा पहुंचे व्यक्ति में वायरस की पुष्टि होने के बाद टीएमसी में भर्ती किया गया है. मौजूदा समय में जिला कांगड़ा में 1 ही मामला कोविड-19 संक्रमित मरीज का है. इस मरीज की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है और छुट्टी देने से पहले दोबारा सैंपल की जांच की जाएगी.
वहीं, मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है और उनके स्वास्थ्य पर भी लगातार विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है. सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि जिला कांगड़ा से संबंधित एक कोविड-19 पॉजिटिव मरीज की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है. प्रोटोकोल के हिसाब से 24 घंटे के भीतर उस मरीज का फिर से सैंपल जांचा जाएगा, उसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा.
पढ़ेंः तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP