धर्मशाला: लोकसभा चुनाव पास आते ही राजनैतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, तो वहीं, जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियां कर रहा है ताकि हर वर्ग के लोग मतदान में बढ़ चढ़ के भाग ले सकें.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर प्रयास किया जा रहा है, ताकि मतदान वाले दिन युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा दर्ज की जा सके. इस बार 21 हजार नए मतदाता जोड़े गए हैं.
डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जिला कांगड़ा से 12 लाख मतदाता मतदान करेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारियां कर रहा है. उन्होंने कहा कि वीडियो क्लिप्स द्वारा और लोगों के पास जाकर प्रचार किया जा रहा है.
डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने बताया कि युवा वर्ग की संख्या इस बार मतदान में अधिक है और जिला प्रशासन ने मुहिम भी चलाई है कि जो पहली बार मतदान कर रहे हैं या फिर जो दूसरे जिले से हमारे जिले में आये हैं, वो जिले के मतदाता बन जाएं.