ETV Bharat / state

कांगड़ा में आए कोरोना के 17 नए मामले, संक्रमितों में सेना का जवान भी शामिल

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:39 AM IST

कांगड़ा में एक साथ कोरोना के 17 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली और मुंबई की है.

17 new cases of covid-19 in Dharamshala
टांडा मेडिकल कॉलेज

धर्मशाला: प्रदेश में तेजी से कोरोना वारयस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला कांगड़ा में गुरुवार रात एक सैनिक समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पहली बार हुआ है जब जिला कांगड़ा में एक साथ कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकांश लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई की है. इनमें से 8 लोग होम क्वॉरेंटाइन में थे. वहीं, अन्य लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था.

कोरोना संक्रमित आए मरीजों में से दिल्ली से लौटा जवाली के भरली गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के लकवाल गांव की 27 वर्षीय महिला, कांगड़ा तहसील के पजलेर गांव का 39 वर्षीय युवक, खुंडिया के भटवा गांव की 20 वर्षीय युवती, साउली का 35 वर्षीय व्यकित, शाहपुर के गोजु का 42 वर्षीय व्यक्ति, लंबगांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, बरोट का 49 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के कुलीना गांव का 22 वर्षीय युवक, देहरा के गुलेर का 28 वर्षीय युवक, पालमपुर की 26 वर्षीय महिला, पालमपुर के जिया की 41 वर्षीय महिला, पालमपुर के खिलडु गांव का 59 वर्षीय बुजुर्ग, पंचरुखी के बरहाल का 34 वर्षीय, फतेहपुर के बरोट गांव का 50 वर्षीय और मुंबई से लौटा 22 वर्षीय सेना का जवान शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेना का जवान एमएच पालमपुर में भर्ती है. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा नगरोटा बगवां के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने करोना से जंग जीत ली है. वहीं, जिला में कुल मामलों की बात की जाए तो मौजूदा वक्त में कोरोना के कुल 228 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 103 है. 123 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि जिला में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत दर्ज की गई. यह कोरोना संक्रमित मरीज कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से भी पीड़ित था. दोनों किडनी फेल होने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना वायरस से सातवीं माैत, दिल्ली में टैक्सी चालक था 52 वर्षीय पालमपुर का राजकुमार

धर्मशाला: प्रदेश में तेजी से कोरोना वारयस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला कांगड़ा में गुरुवार रात एक सैनिक समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पहली बार हुआ है जब जिला कांगड़ा में एक साथ कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकांश लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई की है. इनमें से 8 लोग होम क्वॉरेंटाइन में थे. वहीं, अन्य लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था.

कोरोना संक्रमित आए मरीजों में से दिल्ली से लौटा जवाली के भरली गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के लकवाल गांव की 27 वर्षीय महिला, कांगड़ा तहसील के पजलेर गांव का 39 वर्षीय युवक, खुंडिया के भटवा गांव की 20 वर्षीय युवती, साउली का 35 वर्षीय व्यकित, शाहपुर के गोजु का 42 वर्षीय व्यक्ति, लंबगांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, बरोट का 49 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के कुलीना गांव का 22 वर्षीय युवक, देहरा के गुलेर का 28 वर्षीय युवक, पालमपुर की 26 वर्षीय महिला, पालमपुर के जिया की 41 वर्षीय महिला, पालमपुर के खिलडु गांव का 59 वर्षीय बुजुर्ग, पंचरुखी के बरहाल का 34 वर्षीय, फतेहपुर के बरोट गांव का 50 वर्षीय और मुंबई से लौटा 22 वर्षीय सेना का जवान शामिल है.

मिली जानकारी के मुताबिक सेना का जवान एमएच पालमपुर में भर्ती है. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा नगरोटा बगवां के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने करोना से जंग जीत ली है. वहीं, जिला में कुल मामलों की बात की जाए तो मौजूदा वक्त में कोरोना के कुल 228 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 103 है. 123 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. जबकि जिला में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत दर्ज की गई. यह कोरोना संक्रमित मरीज कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से भी पीड़ित था. दोनों किडनी फेल होने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया था. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना वायरस से सातवीं माैत, दिल्ली में टैक्सी चालक था 52 वर्षीय पालमपुर का राजकुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.