ज्वालामुखी: ज्वालाजी के कालीधार में मलकियत खेत से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 1 हजार 240 अफीम के पौधों बरामद किए. इस संबंध में पुलिस ने मौके पर कार्रवाई अमल में लाते हुए 10 पौधे सैम्पल के तौर पर कब्जे में लिए, जबकि 1230 पौधे जलाकर नष्ट कर दिए.
गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई
मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लायी. इस संबंध में खेत मालिक प्रकाश चंद निवासी कालीधार को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है.
पढ़े: हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुम्मर के वार्ड नंबर-1 चकबंन कालीधार के निवासी प्रकाश चंद के मलकियत खेत में स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक खेत से 1 हजार 240 अफीम के पौधों की खेप बरामद की है. पुलिस सभी विभागों के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है.
ये भी पढे़ं- हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना