हमीरपुर: यूथ कांग्रेस हमीरपुर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर लोकसभा के सांसद व राज्य कॉर्पोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला भी जलाया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों की प्रदर्शनकारियों के साथ हल्की हाथापाई भी हुई, लेकिन तमाम सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का पुतला जलाने में कामयाब रहे.
संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डिंपल कटोच का कहना है कि दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान असभ्य टिप्पणी कर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की छवि को धूमिल किया है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव शुक्रान्त भाटिया ने कहा कि नैतिकता के आधार पर केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर जिला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला जलाया गया है.
बता दें कि पुलिस की तरफ से यहां पर प्रदर्शन के दौरान विशेष प्रबंध किया गया था, ताकि प्रदर्शनकारी पुतला ना जला सके, लेकिन संख्या बल कम होने के बावजूद भी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का पुतला यहां पर जलाया जबकि पुलिस वालों की तादाद प्रदर्शनकारियों से ज्यादा थी.
ये भी पढ़ें- इस कुंड में स्नान करने से महिलाओं को होती है संतान प्राप्ति!