ETV Bharat / state

एजुकेशन हब हमीरपुर में सिंथेटिक ड्रग्स की चपेट में आ रही युवा पीढ़ी, छात्र से 8.18 ग्राम चिट्टा बरामद

हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग्‍स की तस्‍करी जोरों पर है. पुलिस रोजाना चिट्टा और स्‍मैक की खेप विद्यार्थियों से बरामद कर रही है. हमीरपुर जिला के नादौन में एक कॉलेज छात्र से रविवार देर रात 8.18 ग्राम चिट्टा बरामद (Chitta Recovered) किया गया है. युवक की पहचान रवि चोपड़ा के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से कार्रवाई कर रही है.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 5:18 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग्‍स (Synthetic Drugs) की तस्‍करी जोरों पर है. पुलिस रोजाना चिट्टा और स्‍मैक की खेप विद्यार्थियों से बरामद कर रही है. प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जद में आती जा रही है. हमीरपुर जिला के नादौन में एक कॉलेज छात्र (College Student) से रविवार देर रात 8.18 ग्राम चिट्टे बरामद किया गया है. चिट्टे के साथ पकड़ा गया युवक जिला मुख्यालय हमीरपुर के साथ सटे अणु कलां गांव का निवासी बताया जा रहा है.

युवक की पहचान रवि चोपड़ा के रूप में हुई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पहले इस आरोपी तस्कर का कोई अन्य मामला दर्ज है या नहीं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में आरोपित छात्र ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (Karthikeyan Gokulchandran)ने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने इससे पहले भी जिला के कई मामलों में इस तरह की कार्रवाई की है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में हर पहलु की गहनता से छानबीन की जाएगी.

वीडियो

गौरतलब है कि युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आती जा रही है. सिथेंटिक ड्रग्स चिट्टे जैसे नशे की लत युवा पीढ़ी (Young Generation) को लग रही है. एजुकेशन हब (Education Hub Hamirpur) कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के अभिभावकों के लिए यह चिंता का विषय है. बताया जा रहा है कि युवा पीढ़ी को निशाना बनाकर नशे का काला कारोबार चमकाने का प्रयास किया जा रहा है. किशोरावस्था में विद्यार्थियों को टारगेट कर पहले तो उन्हें नशे की लत लगाई जा रही है और बाद में कैरियर के रूप में नशे की तस्करी के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में सिंथेटिक ड्रग्‍स (Synthetic Drugs) की तस्‍करी जोरों पर है. पुलिस रोजाना चिट्टा और स्‍मैक की खेप विद्यार्थियों से बरामद कर रही है. प्रदेश की युवा पीढ़ी नशे की जद में आती जा रही है. हमीरपुर जिला के नादौन में एक कॉलेज छात्र (College Student) से रविवार देर रात 8.18 ग्राम चिट्टे बरामद किया गया है. चिट्टे के साथ पकड़ा गया युवक जिला मुख्यालय हमीरपुर के साथ सटे अणु कलां गांव का निवासी बताया जा रहा है.

युवक की पहचान रवि चोपड़ा के रूप में हुई है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पहले इस आरोपी तस्कर का कोई अन्य मामला दर्ज है या नहीं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में आरोपित छात्र ने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (Superintendent of Police Hamirpur) कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (Karthikeyan Gokulchandran)ने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. पुलिस ने इससे पहले भी जिला के कई मामलों में इस तरह की कार्रवाई की है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में हर पहलु की गहनता से छानबीन की जाएगी.

वीडियो

गौरतलब है कि युवा पीढ़ी लगातार नशे की चपेट में आती जा रही है. सिथेंटिक ड्रग्स चिट्टे जैसे नशे की लत युवा पीढ़ी (Young Generation) को लग रही है. एजुकेशन हब (Education Hub Hamirpur) कहे जाने वाले हमीरपुर जिला के अभिभावकों के लिए यह चिंता का विषय है. बताया जा रहा है कि युवा पीढ़ी को निशाना बनाकर नशे का काला कारोबार चमकाने का प्रयास किया जा रहा है. किशोरावस्था में विद्यार्थियों को टारगेट कर पहले तो उन्हें नशे की लत लगाई जा रही है और बाद में कैरियर के रूप में नशे की तस्करी के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बारिश का कहर! धर्मशाला में देखते ही देखते पानी की तेज धार में बह गईं गाड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.