हमीरपुर: महिला पुलिस थाना हमीरपुर को शहर के बीचों-बीच शिफ्ट करने की पुलिस प्रशासन की कवायद सिरे नहीं चढ़ पा रही है. महिला पुलिस थाना को दोसड़का से बाजार में शिफ्ट करने में परेशानी सिर्फ शौचालयों के निर्माण में देरी के कारण हो रही है.
महिला पुलिस थाना में शौचालय का निर्माण अधर में लटक हुआ है. इसके लिए टेंडर लगाए गए थे, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने टेंडर लेने में रुचि नहीं दिखाई. इस कार्य को पूरा करने के लिए नगर परिषद की तरफ से योजना तैयार की गई है, यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है. लोक निर्माण विभाग और स्थानीय नगर निकाय में तालमेल ना होने के कारण काम लगातार लटक रहा है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि तमाम औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, लेकिन शौचालय ना होने की वजह से अभी तक पुलिस थाने को शिफ्ट नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में नगर परिषद हमीरपुर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है.
बता दें कि महिला पुलिस थाना हमीरपुर कार्यालय शहर से दूर दोसड़का पुलिस लाइन में चल रहा है. इससे महिलाओं को पुलिस थाना तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इसके चलते थाना को शहर के बीचों-बीच शिफ्ट करने के लिए शिक्षा विभाग के भवन का चयन किया गया था. इस भवन में शौचालय ना होने की वजह से अभी तक यह काम अधर में लटक हुआ है, लेकिन पुलिस विभाग की तरफ से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी की वजह से किन्नौर में करीब 15 करोड़ का नुकसान, डीसी ने की पुष्टि