हमीरपुर: नगर निकाय चुनाव के लिए प्रचार का दौर चरम पर है. नगर परिषद हमीरपुर समेत जिला में कुल 4 नगर निकाय हैं. हर नगर निकाय से महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. गृहस्थ जीवन के साथ ही चुनावी प्रचार को महिला प्रत्याशी अंजाम दे रहे हैं.
वार्ड नंबर 3 प्रताप नगर से प्रत्याशी डिंपल वाला का कहना है कि वह सुबह 9:00 बजे ही घर से निकल जाते हैं तथा शाम 5:00 बजे तक पर्चा चलता है सुबह जल्दी घर के कार्यों को करते हैं इसके लिए परिजनों और पति का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है.
'सुलोचना देवी एक बार फिर चुनावी रण में है'
वार्ड नंबर 10 से निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सुलोचना देवी एक बार फिर चुनावी रण में हैं भाजपा की वह प्रत्याशी हैं. उनका कहना है कि सुबह 10:00 बजे वहां चुनाव प्रचार के लिए घर से निकलती हैं और 4:00 बजे वापस लौट कर गृहस्थ जीवन के अपने कार्यों को नियुक्त आती हैं.
रोज सुबह 5:00 बजे उठने के बाद वह घर का कार्य करते हैं और फिर चुनाव प्रचार शुरू होता है. आपको बता दें कि नगर निकाय चुनावों के लिए चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित कर दिए गए हैं. इसके बाद अब प्रत्याशी चुनावी प्रचार के लिए मैदान में जुट गए हैं. शहर के बारे में पोस्ट को और बैनर से भरी नजर आ रही हैं.