बड़सर: जिला हमीरपुर में व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महाराजा संसार चंद की नगरी सुजानपुर चौगान में किया गया. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन व्हीलचेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया.
इस इवेंट का आयोजन हिमाचल व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने किया, जोकि व्हीलचेयर क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया का एक अभिन्न अंग है. यह हिमाचल में अपने आप में पहला व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट है.
व्हीलचेयर फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी ने कहा कि हिमाचल में इस तरह के पहले टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. रेखा त्रिवेदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है.